VIDEO : विराट ने लगाया आसमानी छक्का, खुद ही हुए हैरान, बनाया नया रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1349235

VIDEO : विराट ने लगाया आसमानी छक्का, खुद ही हुए हैरान, बनाया नया रिकॉर्ड

अपनी पारी में विराट ने 3 शानदार छक्के लगाए. इस दौरान उनके द्वारा लगाया गया पहला छक्का तो इतना शानदार रहा, कि खुद विराट कोहली हैरान हो गए.

11 बॉल में कोहली ने 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. फोटो : Video grab

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में विराट एंड कंपनी की बल्लेबाजी शानदार रही. टीम इंडिया की ओर शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़कर नया रिकॉर्ड कायम कर लिया. खुद विराट कोहली ने भी अपने घरेलू मैदान पर शानदार शॉट्स का मुजाहिरा किया. हालांकि वह काफी देर से बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वह जितनी देर भी क्रीज पर रहे, उन्होंने अपने शॉट्स से दर्शकों को रोमांचित कर दिया.

  1. मैच में तीन छक्के लगाए विराट कोहली ने
  2. बिना चौका लगाए इतने छक्के  लगाने वाले चौथे खिलाड़ी
  3. छक्के लगाने में पूर्व कप्तान धाेनी को पीछे छोड़ा

विराट ने अपनी पारी में 11 बॉल में 26 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शानदार छक्के लगाए. इस दौरान उनके द्वारा लगाया गया पहला छक्का तो इतना शानदार रहा, कि खुद विराट कोहली हैरान हो गए.

VIDEO : अपने 'आशीष भैया' को फेयरवेल पार्टी में ऐसे केक खिला रहे हैं विराट

16वें ओवर में हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद कप्तान कोहली बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए. उनके साथ उस समय क्रीज पर रोहित शर्मा मौजूद थे. 17वें ओवर में अपनी दूसरी ही गेंद खेलते हुए विराट कोहली ने ग्रेंडहोम की गेंद पर आसमानी छक्का जमा दिया. सामने की ओर मारा गया ये छक्का इतना आसमानी था कि खुद कोहली भी हैरान रहे गए. इस मैच में कोहली ने 11 बॉल में 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में कोई भी चौका नहीं जमाया. इस तरह से बिना चौका जमाए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में कोहली चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम है. सहवाग ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में बिना चौका जमाए एक पारी में 4 छक्के जमाए थे. इसके अलावा युसुफ पठान और राहुल द्रविड़ भी बिना चौका लगाए एक पारी में तीन छक्के  लगाने का कारनामा कर चुके हैं.

छक्के लगाने के मामले में धोनी को छोड़ा पीछे
इस मैच में 3 छक्के लगाने वाले कोहली ने धोनी को टी-20 में छक्के लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया. कोहली के नाम पर अब 49 पारियों में 38 छक्के हो गए हैं. वहीं इस मैच में एक छक्का लगाने वाले धोनी के नाम 70 पारियों में 37 छक्के दर्ज हैं. सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली 33वें नंबर पर हैं. वहीं अगर हम भारत की बात करें तो कोहली सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर अब भी युवराज सिंह मौजूद हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 74 छक्के लगाए हैं. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. इनके नाम पर 56 और सुरेश रैना के नाम पर 47 छक्के हैं.

Trending news