एशेज के तीसरे दिन जब स्टार्क की बाउंसर रूट के हेलमेट पर लगी तो उनके हेलमेट का एक हिस्सा टूट कर गिर गया.
Trending Photos
ब्रिस्बेन : एशेज के पहले टेस्ट में ब्रिस्बेन गाबा मैदान पर मैच के तीसरे दिन एक विचित्र स्थिति बन गई. जब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर हावी हो रहे थे. उनके खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से लंबी पारी की दरकार थी. इंग्लैंड की 26 रन की बढ़त हो चुकी थी. एलिस्टर कुक और जेम्स विंसे के आउट होने के बाद कंगारू टीम चाहती थी कि रूट को विकेट अगर जल्दी गिर जाए. इससे इंग्लैंड टीम दबाव में आ जाती और मैच ऑस्ट्रेलिया की मुट्ठी में आ जाता.
ऐसे में ही मिचेल स्टार्क ने रूट को बाउंसर फेंक दी. रूट ने उठती हुई इस गेंद को छोड़ने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे और गेंद सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी. गेंद हेलमेट पर लगते ही उसका एक हिस्सा साफ तौर पर अलग होकर गिरता हुआ नजर आ रहा था.
यह भी पढ़ें : VIDEO: मोईन अली का स्टंप आउट क्या लगा गया कंगारू जीत पर दाग?
तुरंत ही खिलाड़ियों ने रूट की ओर दौड़ लगा दी. रूट ने तुरंत इशारे से भी सभी को बताया कि वे ठीक हैं. लेकिन गेंद हेलमेट पर लगते ही उसका एक हिस्सा साफ तौर पर अलग होकर गिरता हुआ नजर आ रहा था, यह सभी को चिंतित कर गया.
Brutal Thankfully Joe Root was given the all clear to continue batting #Ashes pic.twitter.com/zZsB3wTyXJ
— cricket.com.au (@CricketAus) November 25, 2017
हालांकि इसके बाद इंग्लिश फिजियो ने रूट के खेलते रहने पर कोई आपत्ति नहीं दिखाई, लेकिन रूट को अपना हेलमेट जरूर बदलना पड़ा. रूट के दोबारा खेलने के लिए तैयार होने पर दर्शकों तक ने राहत की सांस ली. रूट ने इसके बाद कुल 41 रन की पारी खेली लेकिन वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके.
गौरतलब है कि ठीक तीन साल पहले 26 नवंबर 2014 को आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फ्लिप ह्यूज की ऐसे ही एक हादसे में घायल हो गए थे जिसके बाद अगले दिन ही उनकी मौत हो गई थी जिससे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को काफी सदमा पहुंचा था. यह हादसा आज भी कंगारू खिलाड़ियों के जहन में था. शायद यही वजह थी कि स्टार्क की गेंद रूट के हेलमेट पर लगते ही कंगारू खिलाड़ी तुरंत हरकत में आ गए और रूट की दौड़ गए.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी माना, “आप यकीनन ऐसी ही बॉल फेंकने की कोशिश करते हैं लेकिन इस तरह से किसी खिलाड़ी को लगना किसी भी सूरत में अच्छा नहीं कहा जा सकता.”