महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ तीन गेंद खेल पाए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
Trending Photos
नई दिल्ली: निजाकत खान (92) और कप्तान अंशुमन रथ (73) ने पहले विकेट के लिए 174 रन की शतकीय साझेदारी कर दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया. हांलाकि इस रिकॉर्ड साझेदारी के बावजूद हॉन्गकॉन्ग को एशिया कप-2018 के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में भारत के हाथों 26 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद हॉन्गकॉन्ग की टीम एशिया कप-2018 से बाहर हो गई. हॉन्गकॉन्ग को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से आठ विकेट से शिकस्त मिली थी. इस मैच में जहां एक और हॉन्गकॉन्ग ने फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने अपने लाखों फैन्स का दिल तोड़ दिया है.
महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप 2018 के अपने पहले ही मैच में शून्य पर आउट हो गए. 322 वन-डे मैच खेल चुके धोनी नौवीं बार शून्य पर आउट हुए हैं. एशिया कप के अपने पहले मैच में भारत का मुकाबला हॉन्गकॉन्ग से था, लेकिन दुबई में धोनी केवल 3 गेंद ही खेल पाए. इससे उनके फैन्स में घोर निराशा छा गई. उनका ऐसा ही एक युवा फैन स्टेडियम के अंदर था. धोनी के अचानक आउट होने से यह फैन सदमे में आ गया. कैमरे ने उनकी अविश्वसनीय निराशा को कैच किया.
— Gentlemen's Game (@DRVcricket) September 18, 2018
ऐसे आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी
— Gentlemen's Game (@DRVcricket) September 18, 2018
एक फैन का रिएक्श और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
— Gentlemen's Game (@DRVcricket) September 18, 2018
बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए. हॉन्गकॉन्ग ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. भारत 40.3 ओवरों में 240 रन बनाकर बड़े टारगेट की ओर बढ़ रहा था, लेकिन शिखर धवन के आउट होने के बाद भारत लगातार विकेट खोता रहा. इंग्लैंड में खराब परफॉर्मेंस के बाद धवन से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन पूर्व कप्तान धोनी ने बल्ले से निराश किया. धोनी के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर बिखर गया. भारत 7 विकेट पर 28 5रन ही बना पाया. एशिया कप के दावेदारों में भारत का नाम सबसे ऊपर है. भारत का अगला मैच 19 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होगा.