विराट अपने करिअर में अब तक 5 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वन डे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 92 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन इस मैच में वह अपने शतक से चूक गए. विराट अपने करिअर में अब तक 5 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. अगर विराट इस मैच में शतक पूरा कर लेते तो वह 31 शतक बना लेते और इस रेस में वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देते. पोंटिंग और कोहली अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 30-30 शतक लगा चुके हैं. विराट कोहली ने अब तक अपने वन डे करिअर में 196 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 55 से ज्यादा की औसत से 8679 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम पर 30 शतक हैं. इस समय वह वह रिकी पोंटिंग की बराबरी पर हैं.
विराट और पोंटिंग से आगे इस समय सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन के नाम पर विश्व में सबसे ज्यादा 49 शतक हैं.
यह भी पढ़ें : क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को अनिल कपूर ने दिया ‘झक्कास’ जवाब!
एक साल में एक से ज्यादा बार नर्वस नाइंटीज नहीं
विराट कोहली अपने करिअर में अब तक 5 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. हालांकि 90 पार का आंकड़ा उनके करिअर में छह बार आया है, जिसे वह शतक में तब्दील नहीं कर पाए. लेकिन एक बार वह 96 के स्कोर पर नाबाद लौटे हैं. विराट सबसे पहले 2010 में नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए थे.
नर्वस नाइंटीज के मामले में भी सचिन आगे
नर्वस नाइंटीज के मामले में देश के अंदर सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम पर है. वह अपने क्रिकेट करिअर में 17 बार नर्वस नाइंटीज का का शिकार हुए. उनके बाद गांगुली 6 बार नर्वस नाइंटीज पर आउट हुए. सहवाग और कोहली 5 -5 बार नर्वस नाइंटीज के फेर में फंसे.