आमिर ने खोला कोहली के 'ढिंका-चिका डांस' का राज, वायरल हो रहा VIDEO
Advertisement
trendingNow1346618

आमिर ने खोला कोहली के 'ढिंका-चिका डांस' का राज, वायरल हो रहा VIDEO

"विराट के साथ बात करना कितना मजेदार है. वह बेहद शांत स्वभाव वाले और सच्चे इंसान हैं और कितने बेहतरीन डांसर हैं." 

आमिर ने कहा, विराट के साथ बात करना कितना मजेदार है. (फोटो: वीडियो स्क्रीन ग्रैब)

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें शांत स्वभाव वाला और एक सच्चा इंसान बताया है. वह उनके साथ टीवी पर एक दिवाली स्पेशल शो में नजर आएंगे. आमिर ने शनिवार को शो के एक प्रोमो के साथ ट्वीट किया, "विराट के साथ बात करना कितना मजेदार है. वह बेहद शांत स्वभाव वाले और सच्चे इंसान हैं और कितने बेहतरीन डांसर हैं." 

यह भी पढ़ें: आमिर ने विराट से कहा, आपको PK पसंद आएगी ही क्योंकि उसमें अनुष्का जो है

प्रोमो में आमिर विराट और शो के मेजबान अपारशक्ति खुराना के साथ पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा करते देखे जा सकते हैं. अपारशक्ति ने दोनों की मेजबानी करने के अनुभव को बेहतरीन बताया. आमिर और अपारशक्ति साल 2016 की खेल पर आधारित फिल्म 'दंगल' में साथ काम कर चुके हैं. 

गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन के लिए एक चैट शो का आयोजन किया गया था. इस शो में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक चैट शो की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान कप्तान कोहली और आमिर खान के बीच खूब सारी बातें हुईं. बातों ही बातों में विराट अनुष्का को लेकर अपनी फीलिंग्स जग जाहिर गए थे.

इस दौरान कोहली ने अनुष्का को लेकर कहा था कि उनकी सबसे अच्छी बात यह है कि वो बहुत ही ईमानदार और केयरिंग हैं. वहीं उन्होंने उनकी गर्लफ्रेंड की बुरी आदतों के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि उनका तय समय से लेट आना पसंद नहीं है. कप्तान कोहली के मुताबिक, वह हमेशा 5-7 मिनट देर से आती हैं.

Trending news