RCB vs RR: कोहली ने IPL में ठोका 8वां सैकड़ा, जयपुर में मचा दी धूम; गुच्छों में तोड़े 'विराट' रिकॉर्ड्स
Advertisement

RCB vs RR: कोहली ने IPL में ठोका 8वां सैकड़ा, जयपुर में मचा दी धूम; गुच्छों में तोड़े 'विराट' रिकॉर्ड्स

Virat Kohli Century: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का अपना 8वां सैकड़ा ठोक दिया. उन्होंने 67 गेंदों का सामना करते हुए यह सैकड़ा पूरा किया. आईपीएल 2024 में किसी बल्लेबाज का यह पहला शतक है.  

RCB vs RR: कोहली ने IPL में ठोका 8वां सैकड़ा, जयपुर में मचा दी धूम; गुच्छों में तोड़े 'विराट' रिकॉर्ड्स

Virat Kohli 8th IPL Century: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विराट के बल्ले से सैकड़ा निकला. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाए. उनका यह आईपीएल में रिकॉर्ड 8वां शतक है. वहीं, टी20 फॉर्मेट में एक इंटरनेशनल सेंचुरी मिलाकर यह कुल उनका 9वां शतक है. आईपीएल 2024 में किसी बल्लेबाज द्वारा यह पहला शतक है. कोहली ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए. विराट कोहली की यह पारी 12 चौके और 4 छक्के से सजी रही.

कोहली की विराट पारी

विराट कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंदों में शतक पूरा किया. टॉस राजस्थान के कप्तानी ने जीता और गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की नाबाद 113 रन की पारी के दम पर RCB ने निर्धारित 20 ओवर में 183 रन का टारगेट खड़ा दिया. कोहली ने 113 रन बनाने के लिए 72 गेंदें लीं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का रहा. इस पारी में कोहली ने 12 चौके और 4 छक्के भी लगाए. हालांकि, कोहली का यह शतक आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक भी रहा. वह मनीष पांडे के साथ सबसे आईपीएल में सबसे धीमा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. दोनों ने 67 गेंदें शतक तक पहुंचने के लिए लीं.

आईपीएल में पूरे किए 7500 रन

अपनी इस शतकीय पारी के दौरान कोहली ने आईपीएल में 7500 रन भी पूरे कर लिए. वह इस बड़े मुकाम तक पहुंचने वाले आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बने हैं. बता दें कि कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. साथ ही उनके नाम आईपीएल में 8 शतक हो गए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक हैं. इस शतक के दौरान ही कोहली ने शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड भी धवस्त कर दिया.

कोहली ने धवन को पछाड़ा 

कोहली ने इस मैच में शिखर धवन का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. विराट कोहली इस मैच में 62 रन बनाते ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. राजस्थान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली से पहले शिखर धवन के नाम था, जिन्होंने 679 रन बनाए. इनके बाद एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 652 रन बनाए हैं. केएल राहुल 637 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक 630 रनों के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं.

एक फ्रेंचाइजी के लिए पूरे किए 8000 रन

इस मैच में 110 रन बनाने के साथ ही कोहली ने टी20 में एक टीम के लिए खेलते हुए 8000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. कोहली के नाम इस मैच से पहले RCB के लिए खेलते हुए 7890 रन दर्ज थे. उन्होंने 110 रन बनाते ही इतिहास रच दिया. कोहली के नाम अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 8003 रन हो गए हैं. जिसमें 15 चैंपियंस लीग टी20 मैचों में 424 रन हैं और बाकी रन आईपीएल में बनाए हैं.

वॉर्नर-फिंच को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने ऑस्ट्रलिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों को इस सेंचुरी के साथ ही पीछे छोड़ दिया. कोहली ने पुरुष टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वॉर्नर और एरोन फिंच को पीछा छोड़ा. कोहली के नाम अब 9 टी20 शतक दर्ज हो गए हैं. एरोन फिंच के नाम 8 टी20 शतक दर्ज हैं. वहीं, डेविड वॉर्नर ने भी टी20 फॉर्मेट में इतने ही शतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 22 शतक क्रिस गेल के नाम हैं. वहीं, बाबर आजम 11 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

पुरुष टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक

22 - क्रिस गेल
11 - बाबर आजम
9 - विराट कोहली
8 - एरोन फिंच
8 - माइकल क्लिंगर
8 - डेविड वॉर्नर

आईपीएल 2024 के पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन

121 - विराट कोहली (स्ट्राइक रेट : 140.69)
105 - डेविड वार्नर (स्ट्राइक रेट : 161.53)
101 - ट्रैविस हेड (स्ट्राइक रेट : 210.41)
101 - सुनील नरेन (स्ट्राइक रेट : 224.44)
91 - अभिषेक शर्मा (स्ट्राइक रेट : 245.94)
91 - रचिन रवींद्र (स्ट्राइक रेट : 168.51)

आईपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा पार्टनरशिप रन

2220 - डेविड वॉर्नर और शिखर धवन
1478 - गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा
1461 - शिखर धवन और पृथ्वी शॉ
1432 - विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी
1401 - डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो

आईपीएल में सर्वाधिक 100 से अधिक पार्टनरशिप (कोई भी विकेट)

10 - विराट कोहली और एबी डिविलियर्स
9 - विराट कोहली और क्रिस गेल
6 - डेविड वार्नर और शिखर धवन
6 - विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी

आईपीएल में सर्वाधिक 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप

6 - डेविड वॉर्नर और शिखर धवन
5 - डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो
5 - विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी
4 - मयंक अग्रवाल और केएल राहुल
4 - रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे
4 - विराट कोहली और क्रिस गेल

राजस्थान vs आरसीबी आईपीएल मैचों में 100 से अधिक ओपनिंग स्टैंड

181* - विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल (आरसीबी), मुंबई, 2021
125 - विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी (आरसीबी), जयपुर, 2024
109 - ग्रीम स्मिथ और स्वप्निल असनोदकर (आरआर), जयपुर, 2008

आईपीएल में सर्वाधिक 100+ पार्टनरशिप में शामिल बल्लेबाज (कोई भी विकेट)

28 - विराट कोहली
26 - डेविड वॉर्नर
21 - शिखर धवन
20 - क्रिस गेल
19 - फाफ डु प्लेसी
17 - एबी डिविलियर्स

सबसे धीमा आईपीएल शतक 

67 गेंद - मनीष पांडे (आरसीबी) vs डेक्कन चार्जर्स, सेंचुरियन, 2009
67 गेंद - विराट कोहली (आरसीबी) vs राजस्थान रॉयल्स, जयपुर, 2024
66 गेंद - सचिन तेंदुलकर (एमआई) vs कोच्चि टस्कर्स केरला, मुंबई, 2011
66 गेंद - डेविड वार्नर (डीसी) vs केकेआर, दिल्ली, 2010
66 गेंद - जोस बटलर (आरआर) vs मुंबई, मुंबई, 2022

Trending news