इस पार्टी में सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजलि के साथ आए.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कुछ वक्त पहले ही अपने 'लव गुरू' को लेकर खुलासा किया था. विराट ने बताया था कि, किस तरह उनके लव गुरू ने उन्हें और अनुष्का शर्मा को मिलाने में मदद की थी और उन्हीं की मदद से वह दुनिया के सामने अनुष्का से अपने प्यार का इजहार कर पाए थे. अब विराट के इस 'लव गुरू' ने शादी करके उन्हें खुशी दी है. बता दें कि विराट के यह 'लव गुरू' कोई और नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान हैं.
जहीर खान ने 23 नवंबर को अपनी मंगेतर और ‘चक दे इंडिया’ फेम अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी कर ली है. दोनों ने सुबह रजिस्टर्ड शादी की, जिसमें दोनों के परिजनों के अलावा काफी करीबी दोस्त ही मौजूद थे. दोनों 27 नवंबर को एक पांचसितारा होटल में रिसेप्शन देंगे, जिसमें क्रिकेट और बालीवुड की कई हस्तियों के मौजूद रहने की उम्मीद है.
अनिल कुंबले की बधाई पर सागरिका ने कहा- मैं दो बच्चों की मां हूं
सागरिका की करीबी दोस्त और ‘चक दे इंडिया’ में उनके साथ काम कर चुकी विद्या मालवडे ने टि्वटर पर नवविवाहित दंपत्ति की तस्वीरें साझा की. सागरिका और जहीर ने इस साल अप्रैल में सगाई की थी.
VIDEO : अनुष्का-विराट की मोहब्बत के 'लव गुरू' हैं जहीर खान
इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर इन दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन दोनों ने जब मुंबई में सगाई की थी, तब क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.
शाम के वक्त एक पार्टी का भी आयोजन हुआ, जिसमें कई लोग पहुंचे. इस पार्टी में सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजलि के साथ आए.
विराट और अनुष्का भी एक साथ इन दोनों को बधाई देने पहुंचे थे. अब हाल ही में एक चैट शो के दौरान विराट ने इस राज से पर्दा उठाया कि अनुष्का और उन्हें मिलाने में बहुत मदद की. विराट कोहली ने बताया कि वह कैसे पब्लिक में अपने रिलेशनशिप को स्वीकारने की हिम्मत जुटा पाए. उन्होंने बताया कि जहीर खान ने उन्हें इसके लिए हिम्मत दी थी. कोहली ने बताया कि, इसका सबसे बड़ा कारण जहीर खान हैं. उन्होंने बताया कि, अनुष्का और अपने रिलेशनशिप को लेकर जिनसे मैंने बात कि वह जहीर खान ही थे.
विराट ने बताया कि, जहीर ने मुझसे कहा था कि जो भी तुम्हें करना है न उसे छुपाओ मत क्योंकि इससे तुम्हें खुद को तनाव होगा, ऊपर से तुम रिलेशनशिप में हो, तुम कुछ गलत नहीं कर रहे हो. उन्होंने मुझे सही चीजें करने को कहा और तभी से मैं इन चीजों को करता आ रहा हूं. इसके साथ ही जहीर की सलाह का उन्होंने शो में शुक्रिया भी अदा किया.
बता दें कि भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज रहे जहीर ने अक्टूबर 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने 92 टेस्ट खेलकर 311 और 200 वनडे में 282 विकेट लिए. जहीर-सागरिका को जमकर टि्वटर पर शादी की बधाइयां मिली.
Congratulations @ImZaheer for a new life ..wish lots of happiness to both .. pic.twitter.com/AZd7vfsxs4
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 23, 2017
Congrats @ImZaheer @sagarikavghatge on d marital knot. Finally there is someone who can bounce Zaheer too. Bro I can tell u from experience never hook or pull, only duck or sway out of line. Right @YUVSTRONG12 @harbhajan_singh?
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 23, 2017
And the last man from the group is down. Welcome to the other side of the world Zak. Wish you both a blissful marriage @ImZaheer @sagarikavghatge pic.twitter.com/ExWVqtcWl5
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 23, 2017
Delighted for @ImZaheer and Sagarika Ghatge as they begin a lovely journey together. May life be kind to you.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 23, 2017
गौरतलब है कि 10 साल पहले हॉकी पर आधारित शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से फिल्मों में पदार्पण करने वाली सागरिका ने मराठी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया.