PICS: विराट के 'लव गुरू' ने रचाई शादी, बधाई देने पहुंचे सचिन तेंदुलकर
Advertisement
trendingNow1352981

PICS: विराट के 'लव गुरू' ने रचाई शादी, बधाई देने पहुंचे सचिन तेंदुलकर

इस पार्टी में सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजलि के साथ आए.

 जहीर खान और सागरिका घाटके ने रचाई शादी

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कुछ वक्त पहले ही अपने 'लव गुरू' को लेकर खुलासा किया था. विराट ने बताया था कि, किस तरह उनके लव गुरू ने उन्हें और अनुष्का शर्मा को मिलाने में मदद की थी और उन्हीं की मदद से वह दुनिया के सामने अनुष्का से अपने प्यार का इजहार कर पाए थे. अब विराट के इस 'लव गुरू' ने शादी करके उन्हें खुशी दी है. बता दें कि विराट के यह 'लव गुरू' कोई और नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान हैं.

  1. जहीर की शादी का रिसेप्शन 27 नवंबर को होगा
  2. जहीर-सागरिका ने अप्रैल में की थी सगाई
  3. विराट कोहली के 'लव गुरू' हैं जहीर खान

जहीर खान ने 23 नवंबर को अपनी मंगेतर और ‘चक दे इंडिया’ फेम अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी कर ली है. दोनों ने सुबह रजिस्टर्ड शादी की, जिसमें दोनों के परिजनों के अलावा काफी करीबी दोस्त ही मौजूद थे. दोनों 27 नवंबर को एक पांचसितारा होटल में रिसेप्शन देंगे, जिसमें क्रिकेट और बालीवुड की कई हस्तियों के मौजूद रहने की उम्मीद है.

अनिल कुंबले की बधाई पर सागरिका ने कहा- मैं दो बच्चों की मां हूं

सागरिका की करीबी दोस्त और ‘चक दे इंडिया’ में उनके साथ काम कर चुकी विद्या मालवडे ने टि्वटर पर नवविवाहित दंपत्ति की तस्वीरें साझा की. सागरिका और जहीर ने इस साल अप्रैल में सगाई की थी.

VIDEO : अनुष्का-विराट की मोहब्बत के 'लव गुरू' हैं जहीर खान

इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर इन दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन दोनों ने जब मुंबई में सगाई की थी, तब क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. 

 

Zaheer Khan & Sagarika Ghatge Signing Court Marriage Form!

A post shared by Cricket Universe (@cricuniverse) on

 

And she is hitched .. @sagarikaghatge @zaheer_khan34 #newlyweds

A post shared by VidyaMMalavade (@vidyamalavade) on

शाम के वक्त एक पार्टी का भी आयोजन हुआ, जिसमें कई लोग पहुंचे. इस पार्टी में सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजलि के साथ आए.

 

Mr & Mrs #ParthivPatel with the newly weds #ZaheerKhan and #SagarikaGhatge at their cocktail party.

A post shared by Circle of Cricket (@circleofcricket) on

विराट और अनुष्का भी एक साथ इन दोनों को बधाई देने पहुंचे थे. अब हाल ही में एक चैट शो के दौरान विराट ने इस राज से पर्दा उठाया कि अनुष्का और उन्हें मिलाने में बहुत मदद की. विराट कोहली ने बताया कि वह कैसे पब्लिक में अपने रिलेशनशिप को स्वीकारने की हिम्मत जुटा पाए. उन्होंने बताया कि जहीर खान ने उन्हें इसके लिए हिम्मत दी थी. कोहली ने बताया कि, इसका सबसे बड़ा कारण जहीर खान हैं. उन्होंने बताया कि, अनुष्का और अपने रिलेशनशिप को लेकर जिनसे मैंने बात कि वह जहीर खान ही थे.

विराट ने बताया कि, जहीर ने मुझसे कहा था कि जो भी तुम्हें करना है न उसे छुपाओ मत क्योंकि इससे तुम्हें खुद को तनाव होगा, ऊपर से तुम रिलेशनशिप में हो, तुम कुछ गलत नहीं कर रहे हो. उन्होंने मुझे सही चीजें करने को कहा और तभी से मैं इन चीजों को करता आ रहा हूं. इसके साथ ही जहीर की सलाह का उन्होंने शो में शुक्रिया भी अदा किया.

बता दें कि भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज रहे जहीर ने अक्टूबर 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने 92 टेस्ट खेलकर 311 और 200 वनडे में 282 विकेट लिए. जहीर-सागरिका को जमकर टि्वटर पर शादी की बधाइयां मिली.

गौरतलब है कि 10 साल पहले हॉकी पर आधारित शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से फिल्मों में पदार्पण करने वाली सागरिका ने मराठी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया.

Trending news