Video: विराट कोहली ने दिखाए पुराने तेवर, सिराज का ले लिया बदला, ऑस्ट्रेलियाई फैंस को किया 'खामोश'
Advertisement
trendingNow12559218

Video: विराट कोहली ने दिखाए पुराने तेवर, सिराज का ले लिया बदला, ऑस्ट्रेलियाई फैंस को किया 'खामोश'

Virat Kohli Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दर्शकों के निशाने पर रहे. ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनकी हूटिंग की. एडिलेड में ट्रैविस हेड से भिड़ने के बाद से वह कंगारू टीम के फैंस के निशाने पर हैं.

Video: विराट कोहली ने दिखाए पुराने तेवर, सिराज का ले लिया बदला, ऑस्ट्रेलियाई फैंस को किया 'खामोश'

Virat Kohli Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दर्शकों के निशाने पर रहे. ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनकी हूटिंग की. एडिलेड में ट्रैविस हेड से भिड़ने के बाद से वह कंगारू टीम के फैंस के निशाने पर हैं. बॉलिंग से लेकर फील्डिंग तक में उन्हें परेशान किया गया. इसका बदला भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने ले लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को खामोश कर दिया.

सिराज-लाबुशेन में विवाद

मैच के दूसरे दिन के मजेदार वाकया देखने को मिला. सिराज ने अपना ओवर पूरा करने के बाद मार्नस लाबुशेन की तरफ कदम बढ़ाया और क्लासिक बेल स्विच ट्रिक का इस्तेमाल किया. यह कदम लाबुशेन को पसंद नहीं आया. उन्होंने सिराज से पूछताछ करने की कोशिश की. भारतीय खिलाड़ी ने उनकी बात नहीं मानी और अपनी फील्डिंग पोजीशन पर लौटने से पहले बेल्स को बदल दिया. इसके बाद शुभमन गिल सिराज की ओर बढ़े और अपने साथी के कंधों पर हाथ रखा, जबकि दोनों वापस चले गए. इस बीच लाबुशेन ने बेल्स को उसकी पहले जैसी स्थिति में वापस कर दिया, लेकिन सिराज का टोटका काम कर चुका था. अगले ओवर में नीतीश रेड्डी की गेंद पर लाबुशेन आउट हो गए. गेंद उनके बाहरी किनारे से टकराकर स्लिप में विराट कोहली के हाथों में चली गई.

ये भी पढ़ें: ​ताबड़तोड़ रिटायरमेंट...36 घंटे में तीसरे पाकिस्तानी प्लेयर ने लिया संन्यास, सबसे लंबे कद के क्रिकेटर ने चौंकाया

कोहली का पुराना अवतार

ऑस्ट्रेलिया फैंस को यह वाकया भी पसंद नहीं आया. उन्होंने लाबुशेन के आउट से पहले तक सिराज की लगातार हूटिंग की. जब नीतीश की गेंद पर विराट कोहली के हाथों में कैच गया तो मामला पलट गया. इस बार बारी कोहली की थी. उन्होंने अपने साथी सिराज का बदला ले लिया. कोहली ने शानदार कैच लेकर ऑस्ट्रेलियाई फैंस को खामोश रहने का इशारा किया. उन्होंने अपनी उंगली होंठों पर रखकर दर्शकों को चुप करा दिया.

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल

लाबुशेन का कैच लेने के बाद कोहली का जश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लाबुशेन 55 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. वह रेड्डी का तीसरा टेस्ट विकेट बने. कोहली अपने आक्रामक अवतार के कारण मशहूर रहे हैं. वह ऑस्ट्रेलियाई फैंस को पहले भी उनके घरेलू मैदान पर आड़े हाथों ले चुके हैं. विराट का यह रूप लंबे समय बाद देखने को मिला. भारतीय फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं और उनका कहना है कि इसी तरह की आक्रामकता टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को दिखानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'नैनों में सपना सपनों में सजना...', हरभजन सिंह को देखकर निकल गया विराट कोहली का डांस, वायरल Video

सिराज की चोट का डर

दूसरे दिन के शुरुआती सत्र के दौरान सिराज को अपने हैमस्ट्रिंग या घुटने में तकलीफ महसूस हुई. 37वें ओवर में दो गेंदें फेंकने के बाद सिराज को अपने बाएं घुटने या हैमस्ट्रिंग को पकड़ते हुए देखा गया. उन्होंने इसे खींचने की कोशिश की, लेकिन अंत में फिजियो को बुलाना पड़ा. कुछ समय तक सपोर्ट स्टाफ के सदस्य से बातचीत करने के बाद सिराज ने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. सिराज लंबे स्पैल के बीच में थे और वह लगातार अपना सातवां ओवर फेंक रहे थे. इसी क्रम में उन्हें तकलीफ महसूस हुई. हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज ने महत्वपूर्ण तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच से कुछ मिनट पहले मैदान पर वापसी कर ली.

Trending news