29वां शतक जड़ विराट कोहली ने श्रीलंकाई धरती पर तोड़ा उसी के खिलाड़ी का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1339432

29वां शतक जड़ विराट कोहली ने श्रीलंकाई धरती पर तोड़ा उसी के खिलाड़ी का रिकॉर्ड

श्रीवर्दना की गेंद पर चौका जड़कर कप्तान विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया. विराट ने 76 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.

जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंचे कप्तान कोहली (PIC : ICC)

नई दिल्ली : कप्तान विराट कोहली (131) और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (104) ने एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए भारत को श्रीलंका के खिलाफ आर. प्रेमदासा स्टेडियम में गुरुवार को जारी चौथे वनडे मैच में विशाल स्कोर प्रदान किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पूरे 50 ओवर खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए.  यह भारत का श्रीलंका के खिलाफ वनडे में तीसरा सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले भारत दो बार श्रीलंका के खिलाफ 400 का आंकड़ा पार कर चुका है. 

  1. सनथ जयसूर्या के नाम 28 शतक हैं 
  2. रिकी पोंटिंग के नाम 30 शतक हैं
  3. सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतक हैं 

इस मैच में भी जब कोहली और रोहित बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था कि भारत एक बार फिर 400 के आकंड़े को छू लेगा, लेकिन जैसे ही यह दोनों आउट हुए भारत वहां तक नहीं पहुंच सका. श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए सीरीज के चौथे वनडे में कप्तान विराट कोहली ने अपना 29वां शतक जड़ा है. 

इसी के साथ ही विराट कोहली सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ कर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. सनथ जयसूर्या ने वनडे मैचों में 28 शतक लगाए हैं. जबकि विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 29वां शतक लगाकर सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ा है.

विराट कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ रिकी पोंटिंग (30) और सचिन तेंदुलकर (49) के नाम है. विराट कोहली ने सिर्फ 193 वनडे की 185 पारियों में 29 शतक लगाए हैं. अगर इसी तरह विराट कोहली शतक लगाते रहे तो वे वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

 1. सचिन तेंदुलकर - 49

 2. रिकी पोंटिंग - 30

 3. विराट कोहली - 29

 4. सनथ जयसूर्या - 28

श्रीवर्दना की गेंद पर चौका जड़कर कप्तान विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया. विराट ने 76 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. इससे पहले उन्होंने अपने 50 रन 38 गेंदों पर पूरे किए थे.

बता दें कि इस साल सर्वाधिक वनडे में रन बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी अब तक नंबर 1 पर थे. उन्होंने 16 वनडे मैच में 58.14 की औसत से 814 रन बनाए हैं. वहीं 2 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 14 मैच में 785 रन बना चुके इंग्लैंड के जो रूट इस लिस्ट में दूसरे स्थान थे. लेकिन विराट ने अब इन दोनों को पीछे छोड़ चुके हैं.

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी हो गए हैं. इस मैच को मिलाकर अब उनके श्रीलंका के खिलाफ 45 मैचों में 6 शतक और 12 अर्धशतकों की मदद से 2001 रन बना लिए हैं.

Trending news