Independence Day 2023: भारत में हर साल 15 अगस्त को आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया जाता है. देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर भारतीय खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बधाई दीं हैं.
Trending Photos
Independence Day 2023: देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है, ऐसे में पूर्व और वर्तमान भारतीय खिलाड़ियों ने मंगलवार को इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं. सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, मिताली राज, पीवी सिंधु, विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा, युवराज सिंह और कई अन्य एथलीटों ने सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साथी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
तिरंगे के रंग में डूबे भारत के खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लिखा, 'मैं अपने भारत से प्यार करता हूं. दुनिया भर में फैले मेरे सभी साथी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.' विराट कोहली ने लिखा, 'सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद.'
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2023
— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2023
विजेता सिंधु ने शेयर किया ये पोस्ट
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने रियो ओलंपिक के रजत पदक जीतने वाले क्षण की अपनी पुरानी फोटो साझा की और लिखा, 'इस स्वतंत्रता दिवस पर, मैं अपने सभी साथी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं भेजती हूं. मंच पर कई बार तिरंगे को ऊंचा उठाना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है. 'जन गण मन' की ध्वनि कभी भी मेरे रोंगटे खड़े कर देती है, यह हमें अपने सुंदर और अविश्वसनीय रूप से विविध देश का प्रतिनिधित्व करने में गर्व की याद दिलाती है. यहां सामूहिक आशा है कि हम अपने महान राष्ट्र को एक ही समय पर एक कदम आगे बढ़ाते रहेंगे.'
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) August 15, 2023
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी दी बधाई
भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट किया, 'तिरंगे का अर्थ शब्दों से कहीं अधिक है. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.' अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया और कैप्शन दिया, 'आइए जिम्मेदारी के साथ अपनी आजादी का जश्न मनाएं. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.'
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 15, 2023
युवराज सिंह ने शेयर किया वीडियो
भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, 'हमारी आजादी के लिए लड़ने वाले सभी लोगों के बलिदान का सम्मान करते हुए और उन्हें याद करते हुए, हमारा तिरंगा हमेशा ऊंचा रहे.' भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने लिखा, 'हमारे गौरवशाली राष्ट्र के हर कोने से, हम भारतीय होने के सार का जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं. सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! हमारा तिरंगा हमेशा ऊंचा रहे। जय हिंद!'
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 15, 2023
भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'ऐसा राष्ट्र जिसकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती, सम्मान की तुलना किसी से नहीं की जा सकती. सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! हमारा देश आगे बढ़ता रहे और चमकता रहे और हम इसके गौरव में योगदान देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें!'