भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे में वापसी करने वाले नाथन कूल्टर नाइल ने दमदार वापसी की थी. कूल्टर की गेंदबाजी ने भारत के शुरुआती बल्लेबाजी क्रम को 6 ओवर तक पवेलियन भेज दिया था.
Trending Photos
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 सिंतबर से हो चुका है. भारत चेन्नई वनडे 26 और कोलकाता वनडे 50 रनों से जीत कर सीरीज में 2-0 से अपनी बढ़त बना चुकी है. तीसरा वनडे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड अजेय रहा है. इस सीरीज में रोमांचक मैचों के साथ भारतीय कमेंटेटर्स की शानदार कमेंट्री भी लोगों का जमकर मनोरंजन कर रही है. कोलकाता में हुए दूसरे वनडे में टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की कमेंट्री की काफी चर्चा हुई. इस मैच में उन्होंने एक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के नाम की तुलना एक बॉलीवुड अभिनेता से की. उनकी इस मजेदार कमेंट्री के बाद सोशल मीडिया पर जमकर इसकी चर्चा भी हुई.
कोहली को दो बार शून्य पर आउट करने वाले कौन हैं नाथन कूल्टर
बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डंस में हुए दूसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से शिकस्त दी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 252 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने आसानी से घुटने टेक दिए. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की फिरकी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसी उलझी कि 202 रनों पर ही पूरी टीम ढेर हो गई. इस मैच में कुलदीप के अलावा भारत के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्व कुमार ने 9 रन देकर 3 विकेट और युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट झटके.
VIDEO : विराट को जीरो पर आउट करने वाले कूल्टर नाइल ने रोहित शर्मा का शानदार कैच लपका
इस मैच की कमेंट्री कर रहे वीरेंद्र सहवाग ने मैच के दौरान एक बड़ा ही मजेदार कमेंट किया जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. सहवाग ने 3 विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल के बारे में कहा, ‘नाथन कूल्टर नाइल के तीन नाम हैं जैसे नील नितिन मुकेश.’
सहवाग के इस कमेंट पर सोशल मीडिया में फैंस ने कई मजेदार कमेंट किए.
Virender Sehwag- "'Nathan Coulter-Nile' yeh apne mein hi 3 naam hai"
LMAO he doesn't hold back off-field or on-field.#INDvAUS#2ndODI— Kartik Ketu (@KetuKartik) September 21, 2017
#virupanti Nathan Coulter Nile and Neil Nitin Mukesh ha ha @virendersehwag
— DJ (@DjGujs) September 21, 2017
Nathan-Coulter-Nile ke 3 nam hai just like Neil-Nitin-Mukesh @virendersehwag @VVSLaxman281 @star
— Gulshan Kumar (@gulshancool97) September 21, 2017
@virendersehwag Nathan-Coulter-Nile ke 3 nam hai aur apne name k according hi wo har match me apni performance kar rahe hai..
— vicky gupta (@vickygupta8896) September 21, 2017
@virendersehwag Viru Paaji Nathan-Coulter-Nile to fir 3 wicket le gaya
Aap inka koi or Ek Word ka naam rakh do next match se bas 1 wicket
https://t.co/InDudJ46f6— Naman Kumar Garg (@gj4579) September 21, 2017
@virendersehwag Viru Paaji Nathan-Coulter-Nile to fir 3 wicket le gaya
Aap inka koi or Ek Word ka naam rakh do next match se bas 1 wicket
https://t.co/InDudJ46f6— Naman Kumar Garg (@gj4579) September 21, 2017
@virendersehwag three names three wickets good sense for nathan coulter nile
— tU$|~|@® (@sistec_tushar) September 21, 2017
Again 3 hunt, Nathan for 1,Coulter for 1,Nile for 1 #Australianneilnitinmukesh@DrrrSanket @virendersehwag
— VIVEK 007 (@vickjack007) September 21, 2017
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे में वापसी करने वाले नाथन कूल्टर नाइल ने दमदार वापसी की थी. कूल्टर की गेंदबाजी ने भारत के शुरुआती बल्लेबाजी क्रम को 6 ओवर तक पवेलियन भेज दिया था. इस तरह पहले तीन अहम विकेट झटक कर कूल्टर ने टीम इंडिया की कमर तोड़ कर रख दी थी. कूल्टर ने सबसे पहले 3 ओवर की तीसरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे को 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद 5वें ओवर की पहली गेंद पर कूल्टर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया. इसके बाद मनीष पांडे को भी इसी ओवर में 0 पर आउट कर दिया. ऐसे में 3 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 6 ओवर तक 11 रन था. हालांकि, कूल्टर का यह कमाल भी ऑस्ट्रेलिया को हार से नहीं बचा पाया था.