सेंचुरियन में धोनी की धमाकेदार पारी देख बोले वीरू- स्पेशल बल्लेबाज, हथियार चलाना नहीं भूले
Advertisement
trendingNow1375627

सेंचुरियन में धोनी की धमाकेदार पारी देख बोले वीरू- स्पेशल बल्लेबाज, हथियार चलाना नहीं भूले

महेंद्र सिंह धोनी की इस धमाकेदार पारी वीरेंद्र सहवाग ने भी एक धमाकेदार ट्वीट किया. 

 महेंद्र सिंह धोनी में सेंचुरियन टी-20 में अर्धशतक जड़ा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कप्तान जीन पॉल डुमिनी (नाबाद 64) और हेनरिक क्लासेन (69) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को छह विकेट से हरा दिया. सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान को 189 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे दक्षिण अफ्रीका की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच कैपटाउन में 24 फरवरी को खेला जाएगा.

  1. भारत ने पहला टी-20 28 रनों से जीता
  2. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टी-20 6 विकेट से जीता
  3. धोनी ने सेंचुरियन में शानदार 52 रनों की पारी खेली

इस मैच में जहां टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज असफल साबित हुए वहीं महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से अपने रंग में लौटते नजर आए. 45 रनों के कुल स्कोर पर भारत के तीन बड़े विकेट (रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली) गिरने के बाद सुरेश रैना और मनीष पांडे ने पारी को संभाला. मनीष पांडे ने मंझी हुई बल्लेबाजी के दम पर सुरेश रैना के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की और टीम को 90 के स्कोर तक पहुंचाया

'कैप्टन कूल' को इतने ज्यादा गुस्से में नहीं देखा होगा आपने, VIDEO हो रहा वायरल

अपनी लय तलाश रहे रैना को एंडिले फेहुलकवायो ने 90 के स्कोर पर ही एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत का चौथा विकेट भी गिरा दिया. पांडे ने इस बीच, 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेने के साथ ही अपने टी-20 करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया. पांडे ने इसके बाद धोनी के साथ यहां से टीम की पारी को संभाला 98 रनों की शानदार साझेदारी कर निर्धारित 20 ओवरों में टीम का स्कोर 188 तक पहुंचाया. इसके साथ ही भारतीय टीम की पारी समाप्त हो गई. धोनी और पांडे नाबाद रहे.

बल्लेबाजी के इस शर्मनाक रिकॉर्ड में 'शर्मा जी' ने 'नेहरा जी' को भी छोड़ा पीछे 

इस पारी में पांडे ने 48 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाए, वहीं धोनी ने भी अपने टी-20 करियर दूसरा अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 28 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाए. धोनी की इस धमाकेदार पारी वीरेंद्र सहवाग ने भी एक धमाकेदार ट्वीट किया. 

अबतक दक्षिण अफ्रीका में थे टॉप पर, एक मैच में ही आ गए अर्श से फर्श पर

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आखिरी चार ओवर में 55 रन. हथियार चलाना नहीं भूले. स्पेशल बल्लेबाज के स्पेशल हिट, महेंद्र सिंह धोनी ग्रेट. पांडे ने भी बड़ी मेहनत की. 188 के स्कोर का बचाव करने के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजों को शुभकामनाएं.’

फैन्स ने भी सहवाग के इस ट्वीट पर जमकर कमेंट किए और धोनी की भी खूब तारीफ की. 

सैयद किरमानी ने की थी महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ
बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर दूसरे टी-20 मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इस वजह से उनकी काफी आलोचना की जा रही थी. ऐसे में सैयद किरमानी ने कहा कि विकेटकीपिंग तकनीक सहित कई पहलुओं को लेकर महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करना ठीक नहीं है, क्योंकि उन्होंने नतीजे दिए हैं जो अधिक महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह सब नतीजों का खेल है. जो विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के लिए धोनी की आलोचना कर रहे हैं उन्हें पता नहीं है कि उन्होंने हर जगह नतीजे दिए हैं.’’ 

किरमानी ने कहा, ‘‘आजकल हर जगह नतीजे देखे जाते हैं, तकनीक नहीं.’’ किरमानी ने महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन के अलावा उनकी कप्तानी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘वह खेल के तीनों फॉर्मेट में टीम को टॉप पर ले गए और मोर्चे से अगुआई की. वह देश के ब्रांड एंबेस्डर हैं और उसमें महान नेतृत्वकर्ता की सभी क्षमताएं थी. तो फिर उसकी तकनीक के बारे में बात क्यों करें, जब उन्होंने नतीजे दिए हैं.’’ 

Trending news