इस समय कोहली दुनिया के सबसे फुर्तीले खिलाड़ियों में से एक हैं और वो रन लेने का कोई मौका नहीं चूकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: एक ओर जहां क्रिकेट की दुनिया में भारत का डंका बज रहा है और विराट कोहली अपने बल्लेबाजी से धमाका कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कोहली की एक बड़ी कमजोरी का खुलासा किया है. सहवाग ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब कोहली ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी और मेरे या गौतम गंभीर के साथ ओपन वह ओपनिंग करते थे तो उन्हें स्ट्राइक रोटेट करने में काफी दिक्कत होती थी. इस बारे में सहवाग ने बताया, ''शुरुआती दिनों में कोहली को ये नहीं पता था कि स्ट्राइक कैसे रोटेट की जाती है. जब भी वो मेरे या गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग करते थे तो उस दौरान उन्हें रन लेने में दिक्कत होती थी.''
यह भी पढ़ें: VIDEO: कोहली ने बाउंड्री से किया 'बुलेट थ्रो', सीधे गिल्ली उड़ी तो धोनी हुए इंप्रेस
इसके बाद वीरू ने कहा, ''हम अकसर उनसे बातचीत करते थे, ड्रेसिंग रूम में हम उन्हें समझाते थे कि कैसे स्ट्राइक रोटेट करनी है, कैसे रन भागने हैं. हालांकि उन्हें जैसे-जैसे अनुभव होता गया वैसे-वैसे वो सीखते चले गए. उन्होंने गेंद को छह रनों के लिए भेजने के बजाए रन लेने और चौके लगाने पर ध्यान दिया.'' बता दें कि इस समय कोहली दुनिया के सबसे फुर्तीले खिलाड़ियों में से एक हैं और वो रन लेने का कोई मौका नहीं चूकते हैं. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रही है.
यह भी पढ़ें: ... जब सहवाग को आया था विराट कोहली पर गुस्सा?
बता दें कि बारिश से प्रभावित पहले टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई ने 18.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए. इसके बाद आई बारिश के चलते मैच रोक दिया गया. जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो भारत को 6 ओवर में जीतने के लिए 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला. इसे भारत ने 5.3 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की ओर से कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. शिखर धवन ने 15 और रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए.