मैच में लाथम और टेलर ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में रिकॉर्ड 200 रनों की साझेदारी की.
Trending Photos
नई दिल्ली : टॉम लाथम (नाबाद 103) और रॉस टेलर (95) की दोहरी शतकीय साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में रविवार को भारत को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मैच में लाथम और टेलर ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में रिकॉर्ड 200 रनों की साझेदारी की. बता दें कि यह न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
पहली बार भारत में बेकार गया विराट का शतक, लेकिन बन गए अनोखे रिकॉर्ड
इससे पहले स्कॉट स्टायरिस और रॉस टेलर के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था. उन्होंने दाम्बुला में 2010 में 188 रनों की भागीदारी की थी. लाथम और टेलर ने रविवार (22 अक्टूबर) को वानखेड़े स्टेडियम में इतिहास रचते हुए इस रिकॉर्ड को ध्वस्त किया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के ये रहे 4 बड़े कारण
रॉस टेलर ने इस मैच में शानदार 95 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने भारतीय गेंजबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. टेलर की इस शानदार पारी पर टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक मजेदार ट्वीट किया.
सहवाग ने लिखा- रॉस टेलर, दर्जी दी. दिवाली ऑर्डर के प्रेशर के बाद शानदार खेल...
Well played @RossLTaylor Darji ji . Great effort after handling the pressure of Diwali orders .#indvsnz
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 22, 2017
सहवाग के इस ट्वीट पर लोगों ने भी जमकर मजे लिए.
पाजी इस दर्जी ने तो कपड़े सिलने के बजाय फाड़ दिए
— Ankit Bugalia (@AnkitBugalia11) October 22, 2017
KOHLI IS NEXT SACHIN ... useless century
— VIRENDER SEHWAG (@virendr_sehwag) October 22, 2017
Diwali orders omg Consistent Darji he is.. Summer Winter always Deliver
— ChiranjeetღAlbeliya✨ (@Shreyanjeet_SN) October 22, 2017
पहले औपनर में बादशाह.... अब कोमैनटरी में बादशाह... Anywhere #sehwag is king. @virendersehwag paji #virupanti
— Dr.Shankar (@DrShankarB) October 22, 2017
Waah paaji sahi thok gye
— Joseph VijaySamantha (@khushal_offl) October 22, 2017
This is what happens when u face Arjun Tendulkar in nets and Trent Boult in the match #IndvsNz
— Mrinal Raj (@iammrinalraj) October 22, 2017
viru paji you are Great
— Viru Fan's (@Im_virupa_Fan) October 23, 2017
Darji viru paji apka kya kahna
— Kirti Galsar666 (@GalsarKirti) October 22, 2017
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने कप्तान विराट कोहली (121) के शतक के दम पर न्यूजीलैंड के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य विशाल नहीं था, लेकिन इतना था कि इस पर लड़ा जा सके. लेकिन, मेहमान टीम ने इसे तीन विकेट के नुकसान पर ही 284 रन बनाकर हासिल कर लिया.