VIDEO : धोनी के शहर में हेलिकॉप्टर शॉट खेलते नजर आए ये तीन दिग्गज
Advertisement
trendingNow1345465

VIDEO : धोनी के शहर में हेलिकॉप्टर शॉट खेलते नजर आए ये तीन दिग्गज

भारत ने शनिवार को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में बारिश से बाधित पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेटों से हरा दिया. 

सहवाग-लक्ष्मण-ब्रेट ली ने खेला धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट  (Screen Grab)

नई दिल्ली : क्रिकेट में हेलिकॉप्टर शॉट का जिक्र आते ही जेहन में केवल एक नाम उभरता है और वह महेंद्र सिंह धोनी. धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट्स की दीवानगी क्रिकेट फैन्स के बीच हमेशा देखी गई है. हेलिकाप्टर शॉट में भरपूर ताकत, तकनीक और टाइमिंग की जरुरत होती है. बहुत से क्रिकटरों ने धोनी के इस ट्रेडमार्क शॉट को लगाने की कोशिश की है. इस कड़ी में शामिल होने वाले नए खिलाड़ी हैं वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और ब्रेट ली. 

  1. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में नौ विकेट से हराया
  2. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 रांची में खेला गया
  3. दूसरा टी-20 मैच 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा

ICC के इस नए नियम ने बढ़ाई विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की मुश्किलें

ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला टी-20 धोनी के गृहनगर रांची में खेला गया. यह क्रिकेट के इन दिग्गजों ने धोनी के हेलिकाप्टर शॉट को खेलने की कोशिश की, लेकिन तीनों में से कोई भी हेलिकॉप्टर शॉट नहीं लगा पाया. विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग भी हेलिकॉप्टर शॉट नहीं लगा पाए. यह ऐसा शॉट है जो देखने से लगता है कितनी आसानी से मारा जा सकता है, लेकिन मैदान पर यह शॉट लगाना बेहद कठिन है. 

VIDEO : बिना शॉट खेले सोशल सोशल मीडिया पर छाया धोनी का स्पेशल 'हेलिकॉप्टर'

बता दें कि यह वीडियो रांची मैदान का है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच खेला गया था. धोनी के शॉट लगाने के लिए सबसे पहले वीरेंद्र सहवाग आगे आए, उन्होंने गेंद को बहुत ही अच्छे से फ्लिक किया, लेकिन उन्हें धोनी का शॉट लगाने में सफलता नहीं मिली.

VIDEO : हेलिकॉप्टर शॉट्स वाले माही का 'गोल्फ' अंदाज में सिक्सर

सहवाग के बाद वीवीएस लक्ष्मण चुनौती को पूरा करने के लिए मैदान में उतरे, सच कहें तो लक्ष्मण ने बहुत ही बेहतरीन और सुंदरता के साथ शॉट मारा लेकिन धोनी के शॉट की नकल वो भी नहीं कर पाए. इसी तरह ब्रेट ली और डीन जॉन्स ने भी हेलिकॉप्टर शॉट मारने की कोशिश की लेकिन उन्हें भी कामयाबी हासिल नहीं हुई. 

हेलिकॉप्टर शॉट को धोनी ने लोकप्रिय बनाया, लेकिन यह शॉट लगाने वाले धोनी पहले खिलाड़ी नहीं हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर विवियन रिचर्ड, सचिन तेंदुलकर, अब्दुल रज्जाक धोनी से पहले हेलिकॉप्टर शॉट लगा चुके हैं, लेकिन धोनी जिस अंदाज में यह शॉट खेलते है, उसमें ओरिजनलिटी दिखाई पड़ती है और गेंदबाजों में इस शॉट का खौफ पैदा होता है. यही धोनी की खासियत है और यह वजह है कि जब धोनी हेलिकॉप्टर शॉट लगाते हैं तो दर्शक खुशी में पागल हो जाते हैं. गेंदबाज तक को इस शॉट को आश्चर्य से बस देखता रह जाता है. 

देखिए धोनी के शानदार हेलिकॉप्टर शॉट्स की एक झलक : 

बता दें कि हेलीकॉप्टर शॉट तो माही की अपनी खासियत है, जिसमें बल्ले को घुमाकर नीचे की तरफ से बहुत जोर लगाकर गेंद को मारना होता है और यह हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं है. 

बारिश भी नहीं रोक सकी भारत की राह, ऑस्ट्रेलिया को हराया 
भारत ने शनिवार को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में बारिश से बाधित पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेटों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 18.4 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए थे, तभी बारिश ने मैच रोक दिया. काफी देर बाद बारिश रुकने के कारण अंपायरों ने भारत को छह ओवरों में 48 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया. 

इस लक्ष्य को भारत ने 5.3 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत ने रोहित शर्मा (11) के रूप में एक मात्र विकेट खोया. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 22 रन बनाए. शिखर धवन ने 12 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 15 रनों की पारी खेली. 

छह ओवरों में 48 रनों का लक्ष्य भारत के लिए चुनौती पूर्ण लग रहा था. रोहित ने आते ही पदार्पण कर रहे जेसन बेहरेनडॉर्फ द्वारा फेंकी गई पारी की पहली गेंद पर चौका जड़ा. अगला ओवर लेकर आए नाथन कूल्टर नाइल की पहली गेंद पर रोहित ने बेहतरीन छक्का जड़ा, लेकिन अगली ही गेंद पर रोहित बोल्ड हो गए. भारत मुश्किल में था. हालांकि कोहली और धवन ने टीम को आसानी से बाहर निकालते हुए जीत दिलाई और तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे कर दिया. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news