VIDEO : सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 7वें खिलाड़ी सुंदर नहीं सुन पाते एक कान से
Advertisement
trendingNow1357406

VIDEO : सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 7वें खिलाड़ी सुंदर नहीं सुन पाते एक कान से

टीम इंडिया में शामिल होते ही वॉशिंगटन सुंदर ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

सुंदर बॉल और बल्ले दोनों से कमाल दिखाते हैं. file photo

नई दिल्ली : मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच में फिरकी गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने डेब्यू किया. उन्हें टीम में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह शामिल किया गया. टीम इंडिया में शामिल होते ही वॉशिंगटन सुंदर ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सुंदर ने 18 साल 69 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यु किया. इसके साथ ही वह भारत की ओर से सबसे कम उम्र में डेब्यु करने वाले देश के 7वें खिलाड़ी बन गए हैं.

  1. कम उम्र में शामिल होने वाले 7वें खिलाड़ी टीम इंडिया की ओर से
  2. अब तक सबसे कम उम्र में डेब्यु करने का रिकॉर्ड सचिन के नाम
  3. सुंदर ने 18 साल 69 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यु किया

भारत की ओर से सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यु करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 16 साल 238 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यु किया था. आईपीएल में कमाल दिखा चुके वॉशिंगटन सुंदर अब अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी अपने जौहर दिखाने की तैयारी में हैं. लेकिन उनकी एक बात हम सबको चौंका सकती है.

वॉशिंगटन सुंदर : जानिए कैसे बदल गया नाम और क्यूं बन गए ऑलराउंडर

आप ये बात हैरान हो जाएंगे कि सुंदर सिर्फ एक ही कान से सुन सकते हैं. उन्हें ये परेशानी बचपन से ही है. ये क्रिकेटर जब महज 4 साल का था तो परिवार को उनकी परेशानी का पता चला. उनकी मां उन्हें कई डॉक्टरों के पास ले गई. इलाज भी हुआ, लेकिन बाद में पता चला कि इस बीमारी का इलाज नहीं है.

टीम इंडिया में पहली बार जगह बनाने वाले जानिए इन तीन खिलाड़ियों को

सुंदर को इस कारण कई बार परेशानी का भी सामना करना पड़ता था, लेकिन ये परेशानी कभी उनके रास्ते में रोड़ा नहीं बन पाई. सुंदर ने अपनी मेहनत के दम पर 2016 आते आते तमिलनाडु की रणजी क्रिकेट टीम में जगह पक्की कर ली. इसके एक साल बाद ही वह आईपीएल में भी सिलेक्ट हो गए. सुंदर को आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से खेलने का मौका मिला.

भारत की ओर से सबसे कम उम्र में डेब्यु करने वाले क्रिकेटर
भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर अब तक कायम है. उन्होंने 16 साल, 238 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यु किया है. दूसरे नंबर पर मनिंदर सिंह हैं. उन्होंने 17 साल, 222 दिन की उम्र में डेब्यु किया. इसके बाद आते हैं हरभजन सिंह. भज्जी ने 17 साल, 288 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की.

इसके बाद पार्थिव पटेल (17 साल, 301 दिन), लक्ष्मी शुक्ला (17 साल, 320 दिन) और चेतन शर्मा (17 साल, 338 दिन) सुंदर से कम उम्र में डेब्यू कर चुके हैं.  सुंदर वनडे क्रिकेट खेलने वाले भारत के 220वें खिलाड़ी बन गए हैं.

Trending news