विदर्भ को पहली बार चैंपियन बनाने वाले जाफर ने नहीं ली मैच फीस, इस दिग्गज ने किया सलाम
Advertisement
trendingNow1363853

विदर्भ को पहली बार चैंपियन बनाने वाले जाफर ने नहीं ली मैच फीस, इस दिग्गज ने किया सलाम

वसीम जाफर इस बार रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की टीम से खेल रहे थे. ये उनका 9वां फाइनल मैच था.

रणजी में जाफर के शॉट से ही विजयी बनी थी विदर्भ की टीम.

नई दिल्ली : रणजी ट्रॉफी के इतिहास में विदर्भ की टीम पहली बार चैंपियन बनी. उसने फाइनल मुकाबले में 7 बार की चैंपियन दिल्ली की टीम को मात दी. विदर्भ की इस जीत में एक अहम योगदान निभाया टीम के बल्लेबाज वसीम जाफर ने. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 9वां फाइनल खेला. जाफर रणजी ट्रॉफी मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने रणजी में अब तक 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इसलिए उन्हें इस ट्रॉफी का सचिन तेंदुलकर कहा जाता है.

  1. 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं वसीम जाफर रणजी मैचों में
  2. सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में वह रणजी में सबसे आगे हैं
  3. 9 फाइनल में वसीम जाफर की टीम को रणजी में जीत मिली है

वसीम जाफर के नाम एक और रिकॉर्ड है कि उन्होंने आज तक जितनी भी टीमों से फाइनल खेला है, वह टीम रणजी ट्रॉफी में चैंपियन बनी है. इस बार भी विदर्भ की टीम फाइनल में पहुंची और विजेता बनी. वसीम जाफर ने विजयी रन बनाया.

यूसुफ पठान 5 माह पहले हुए थे निलंबित, दबी रह गई बात, इस बीच खेल डाले दो मैच

आप वसीम जाफर के बारे में एक बात जानकर हैरान रह जाएंगे. उन्होंने अपनी टीम को रणजी चैंपियन बनाने के बाद टीम से मैच फीस तक नहीं ली. जाफर के बारे में ये खबर एक न्यूज पेपर में प्रकाशित हुई. उनके बारे में जब ये खबर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने देखी तो वह उसे सराहे बिना नहीं रह सके. उन्होंने उसकी तस्वीर लेकर गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है और वसीम जाफर की तारीफ की है.

टीम इंडिया को हराने के लिए विराट कोहली के 'अजीज दोस्त' ने ही बुना था जाल

गंभीर ने लिखा, ‘पैसों को बैकफुट पर रखने वाले वसीम जाफर को सलाम है. ऐसे समय में जब भारतीय क्रिकेटरों को लालच, धूर्त की श्रेणी में रखा जा रहा है, उसके बीच आप एक रोल मॉडल हैं.’

यहां एक चीज और गौर करने वाली है कि गौतम गंभीर दिल्ली की टीम के खिलाड़ी थे और जाफर विदर्भ टीम के. दोनों ही टीम इंडिया की ओर से खेल चुके हैं. लेकिन इनका एक कनेक्शन ये भी है कि गंभीर के टीम के लिए ओपन करने से पहले जाफर ही टेस्ट में ओपिनंग करते थे, लेकिन गंभीर के आने के बाद फिर वसीम जाफर की टीम में वापसी नहीं हो पाई.

Trending news