युवराज सिंह पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया से बाहर तो चल ही रहे हैं. ऐसे में अब इस मुकदमे के बाद उनकी परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : टीम इंडिया के क्रिकेटर युवराज सिंह की भाभी और बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट आकांक्षा शर्मा ने एक बार फिर युवी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अकांक्षा ने युवराज सिंह, उनके भाई जोरावर सिंह और उनकी मां शबनम सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब अकांक्षा ने युवराज और उनके परिवार पर आरोप लगाए हैं. बिग बॉस में रहने के दौरान और वहां से बाहर आने के बाद भी वह लगातार युवराज के परिवार पर आरोप लगाती रही हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उन्होंने कई इंटरव्यू दिए थे और युवराज सिंह पर कई आरोप लगाए थे. इंटरव्यू में आकांक्षा ने यहां तक कहा था कि, उन्होंने युवराज को गांजा पीते हुए भी देखा है.
युवराज सिंह को हाई कोर्ट से मिली मायूसी, मीडिया में खबरें रुकवाने के लिए दी थी अर्जी
बता दें कि युवराज सिंह पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया से बाहर तो चल ही रहे हैं. ऐसे में अब इस मुकदमे के बाद उनकी परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं. युवराज सिंह दो भाई हैं, उनके छोटे भाई का नाम जोरावर सिंह है. जोरावर ने एक मार्च, 2014 को गर्लफ्रेंड आकांक्षा शर्मा से शादी की थी, लेकिन 4 महीने के अंदर आकांक्षा अपनी शादी से इतनी परेशान हो गई थीं कि उन्होंने तलाक लेने का फैसला कर लिया था.
युवराज सिंह ने बताई छह छक्कों से जुड़ी यह अनसुनी बात
Spoteboye में छपी एक खबर के मुताबिक, आकांक्षा ने युवराज, उनके भाई और मां के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है. आकांक्षा की वकील स्वाति सिंह का इस बारे में कहना है कि वह अभी इस मामले में कुछ नहीं कहेंगी और इस मामले की पहली सुनवाई 21 अक्टबूर को होगी. स्वाति ने बताया कि पहली सुनवाई के बाद ही आकांक्षा कोई बयान देंगी या इस मुद्दे पर कुछ कहेंगी.
इस मुद्दे पर बात करते हुए स्वाति ने कहा कि, ''हां, आकांक्षा ने युवराज, जोरावर और उनकी मां शबनम के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है.''
युवराज की मां ने की विराट की तारीफ, कहा- हमेशा युवी को सपोर्ट किया
स्वाति ने यह भी कहा कि, युवराज सिंह की मां शबनम ने भी हाल ही में आकांक्षा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने आकांक्षा से सारी ज्वैलरी वापस लेने के लिए उन पर शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि, संभवत: यह शिकायत सिर्फ गहनों के लिए की गई हो, पैसों को लिए नहीं.
युवराज सिंह के इस मामले में शामिल होने को लेकर वकील स्वाति ने कहा कि, 'घरेलू हिंसा का मतलब सिर्फ शारीरिक हिंसा से नहीं है. इसका मतलब मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना से है, जिसमें युवराज भी बराबर के भागीदार हैं. जब जोरावर और उनकी मां, आकांक्षा पर यह अत्याचार कर रहे थे तब युवराज मूक दर्शक बने रहे इसलिए वह भी इस सब के लिए बराबर के जिम्मेदार हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'जब युवराज और जोरावर की मां आकांक्षा पर बच्चा पैदा करने का दबाव बना रही थी, तब युवराज भी इसमें बराबर के शामिल थे. उन्होंने भी आकांक्षा पर बच्चा पैदा करने का दबाव बनाया था. इस काम में युवराज ने अपनी मां का पूरा साथ दिया. युवराज ने आकांक्षा से यहां तक कहा कि उन्हें उनकी मां का कहना मानना चाहिए क्योंकि वह ही इस घर की सबसे बड़ी हैं.'
स्वाति ने कहा कि, 'शबनम सिंह बहुत ही डोमिनेंट हैं. वह अपने फैसले सब पर थोपती हैं. जोरावर और आकांक्षा का हर फैसला शबनम सिंह पर ही निर्भर रहता था, जैसा वह कहती हैं, घर में उनकी ही मर्जी चलती है.'
गौरतलब है कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद आकांक्षा सिंह ने युवराज सिंह की मां पर अपनी नाकामयाब शादी का ठीकरा फोड़ा कहा था. उन्होंने कहा था कि, मेरी उस तरह से शादी नहीं हुई थी. मेरी शादी केवल कागजों में थी। उस रिश्ते में कुछ नहीं था. साथ ही उन्होंने युवराज सिंह की मां पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, वह उनके साथ बहुत ही बुरा बर्ताव करती हैं.
युवराज की मां पर लग चुका है 35 लाख का जुर्माना
युवराज सिंह और उनका परिवार पिछले दो साल से कानूनी पचड़े का सामना कर रहा है. पिछले साल अप्रैल में युवराज सिंह की मां शबनम सिंह के घर का गेट गिरने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई थी. इसके अलावा एक अन्य मामले में हुडा की ओर से युवराज की मां पर 35 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया था. हुडा ने युवराज की मां आरोप लगाया है कि उन्होंने पंचकूला के सेक्टर 4 स्थित प्लॉट का पजेशन मिलने के 17 साल बाद तक निर्माण नहीं कराया, जो नियम के खिलाफ है.