ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल इन दिनों अपने सबसे बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं. गांगुली ने उनकी बुरी फॉर्म पर उन्हें चेताया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : कभी आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बना चुके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल इन दिनों अपने सबसे बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के बुरे प्रदर्शन का एक कारण यह भी है. मैक्सवेल यूं तो अपने धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. इसमें भी सबसे कमाल की बात ये है कि उन्हें अब तक तीनों मैचों में युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंद पर आउट किया है. उनकी इस बुरी फॉर्म पर टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने भी उनकी जमकर खिंचाई की है.
पहले मैच में जब मैक्सवेल खतरनाक होते जा रहे थे, उस समय चहल ने उन्हें कैच आउट करा दिया. दूसरे मैच में चहल की गेंद पर धोनी ने उन्हें स्टंप कर दिया. तीसरे मैच में भी मैक्सवेल को चहल की गेंद पर धोनी ने ही स्टंप आउट किया.
अब ऑस्ट्रेलिया टीम की आलोचना करने वाले पूछ रहे हैं कि क्या मैक्सवेल को टीम में जगह मिलनी चाहिए. इधर, गांगुली ने मैक्सवेल की आलोचना करते हुए कहा, अगर मैक्सवेल इसी अंदाज में क्रिकेट खेलते रहे तो आने वाले समय में वो किसी टीम की ओर से नहीं खेल पाएंगे. वो सौभाग्यशाली हैं कि ऑस्ट्रेलिया उन्हें मौका दे रहा है. गांगुली ने कहा मुझे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी में जरूरी गंभीरता नजर नहीं आती.