VIDEO : इस CUTE RIDER की बाइक से हुई 'गब्बर' की टक्कर
Advertisement
trendingNow1341307

VIDEO : इस CUTE RIDER की बाइक से हुई 'गब्बर' की टक्कर

टीम इंडिया श्रीलंका में ऐतिहासिक क्लीन स्वीप के बाद आत्मविश्ववास से भरी हुई है. ऐसे में खिलाड़ी भी रिलेक्स मूड में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं.

बेटे जोरावर की बाइक से हुई शिखर धवन की टक्कर  (PIC : INSTAGRAM)

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सिंतबर से 5 वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. हालांकि, मार्कस स्टोनिस की अगुवाई में टीम के खास बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों और एस्टन एगर की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश की अनुभवहीन टीम को एकमात्र अभ्यास मैच में 103 रन से हराकर भारतीय दौरे का शानदार आगाज किया, लेकिन 'विराट सेना' के खिलाफ जीत का बिगुल बजाना ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना आसान नहीं होगा. इसी साल मार्च में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात दी थी. अब श्रीलंका के खिलाफ 9-0 की क्लीन स्वीप के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश से एक टेस्ट मैच हार चुकी है. ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है. 

VIDEO : क्यों इस रोती बच्ची के मां-बाप पर फूटा विराट-शिखर का गुस्सा?

टीम इंडिया श्रीलंका में ऐतिहासिक क्लीन स्वीप के बाद आत्मविश्ववास से भरी हुई है. ऐसे में खिलाड़ी भी रिलेक्स मूड में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. हाल ही में टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन ने अपने बेटे के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिखर धवन का बेटा एक बाइक चला रहा है और शिखर धवन उसके साथ है और अचानक वे अपने बेटे की बाइक से टकरा जाते हैं. शिखर के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर डालते ही ये तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और इस पर खूब मजेदार कमेंट भी किए. 

आपको बता दें कि जोरावर जो बाइक चला रहे थे, वह दरअसल बच्चों की बाइक है. इसी बाइक को चलाते हुए जोरावर ने इसे गलत दिशा में मोड दिया और शिखर धवन की टक्कर हो गई.

 

Took Zoraver for a bike ride and Spike giving me accompany..

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

मासूम को 40 थप्पड़ मारने वाली टीचर पर भड़के शिखर धवन, कहा- इसे भी पीटकर निकालें

बाइक रेसिंग में बेटे जोरावर से हारे थे शिखर धवन
आईपीएल खत्म होने के बाद और चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले भी शिखर धवन ने अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया था. इस दौरान शिखर ने अपने बेटे के साथ बाइक की रेस लगाई थी, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे बेटे जोरावर के साथ बाइक रेसिंग करते दिख रहे थे. इस बाइक रेस में जोरवर ने शिखर धवन को हरा दिया था. ये वीडियो बेहद मजेदार था क्योंकि इस वीडियो में जोरावर ही नहीं, बल्कि धवन भी बच्चों की बाइक चला रहे थे. 

 

Biker boys..

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

बता दें कि पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार (8 सितंबर) रात को भारत आ चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद भारत पहुंची है. बांग्लदेश के खिलाफ उसने सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेशी स्पिन आक्रमण के सामने काफी परेशान दिखी थी, खासकर पहले टेस्ट मैच में जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज

- 17 सितंबरः पहला वनडेः चेन्नई
- 21 सितंबरः दूसरा वनडेः कोलकाता
- 24 सितंबरः तीसरा वनडेः इंदौर
- 28 सितंबरः चौथा वनडेः बेंगलुरु
- 1 अक्टूबरः पांचवां वनडेः नागपुर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  टी-20 सीरीज

- पहला टी20: 7 अक्टूबर : रांची
- दूसरा टी20: 10 अक्टूबर : गुवाहाटी
- तीसरा टी20: 13 अक्टूबर : हैदराबाद

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news