Trending Photos
नई दिल्ली : क्रिकेट के मैदान पर अपना लोहा मनवाने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब एक नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं. धोनी बॉलीवुड में भी अपनी एक नई पारी खेलने वाले है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महेन्द्र सिंह धोनी 'हॉकी के जादूगर' कहे जाने वाले हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद पर आधारित एक फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले है.
पिछले साल निर्माता प्रोड्यूसर करण जौहर ने ध्यानचंद पर बायोपिक बनाने की घोषणा की थी, लेकिन उस ऐलान के बाद इस ध्यानचंद की बायोपिक पर करण की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आया है.
अब खबर है कि रोहित वैद्य ध्यानचंद पर एक बायोपिक बनाने जा रहे है और उन्होंने वरुण धवन को इसकी मुख्य भूमिका के लिए लिया है. लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है, कि क्या करण जौहर फिल्म का सह-उत्पादन करेंगे या नहीं. हालांकि, इस बारे में कोई भी अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
खबर है कि इस फिल्म को पूर्व भारतीय कप्तान व दो बार भारतीय टीम को विश्वकप खिताब दिलाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी प्रोड्यूस करेंगे. वैसे तो धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म “धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ” पहले बॉलीवुड में आ चुकी है, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर धोनी की यह बॉलीवुड में ये पहली फिल्म होगी.
धोनी खुद भी एक खिलाड़ी है और खिलाड़ियों पर बनी फिल्म पर वह बहुत रूचि लेते है. बता दें कि मेजर ध्यानचंद ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 400 से ज्यादा गोल दागे थे.