निर्णय लेने में धोनी का कोई सानी है, विशेषकर अपील पर: कोहली
Advertisement
trendingNow1315701

निर्णय लेने में धोनी का कोई सानी है, विशेषकर अपील पर: कोहली

भारत में पहली बार किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का उपयोग किया जाएगा और कप्तान विराट कोहली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपर के रूप में दी गयी सलाह इसमें अहम साबित होगी।

निर्णय लेने में धोनी का कोई सानी है, विशेषकर अपील पर: कोहली

पुणे: भारत में पहली बार किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का उपयोग किया जाएगा और कप्तान विराट कोहली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपर के रूप में दी गयी सलाह इसमें अहम साबित होगी।

कोहली ने कहा, ‘यह अमूल्य होगी। मैंने शुक्रवार को रिकॉर्ड देखे कि अपने करियर में उन्होंने जो अपील की उनमें से 95% सफल रही। जहां तक डीआरएस का सवाल है तो एक कप्तान के रूप में मुझे इस पर अतिरिक्त सोचने की जरूरत नहीं है। उनका फैसला अंतिम होगा। यदि वह कहते हैं कि गेंद लाइन से बाहर जा रही थी तो फिर वही फैसला होगा। इसमें आगे कोई संदेह नहीं रहेगा और इस पर आगे कोई चर्चा भी नहीं होगी।’ 

उन्होंने कहा कि टेस्ट सीरीज में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ डीआरएस का फैसला करना आसान नहीं रहा। कोहली ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, ‘निर्णय लेने में धोनी का कोई सानी है विशेषकर जहां तक अपील का सवाल है। जहां तक डीआरएस का सवाल है तो उनके फैसले पर मैं पूरा भरोसा करूंगा। वह फैसला करने के लिये सबसे अच्छी पोजीशन पर होंगे और इसके अलावा हमारे साथ सबसे तेजतर्रार क्रिकेटर हैं। इसलिए मेरे मन में कोई संदेह नहीं है।’

Trending news