VIDEO : 22 साल के इस क्रिकेटर ने लपका टी-20 के इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच
Advertisement
trendingNow1335919

VIDEO : 22 साल के इस क्रिकेटर ने लपका टी-20 के इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच

मैच के 17वें ओवर में हसन अली की पहली गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे जेसन मोहम्मद ने एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. जेसन ने गेंद को अच्छे से बल्ले पर लिया. 

CPL में फैबियन एलन ने पकड़ा शानदार कैच (PIC : Screen Grab)

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज में इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग चल रही है. इस लीग के चौथे मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पेटरिओट्स ने शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग के दम पर गयाना अमेजन की टीम को 4 रन से हरा दिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सेंट किट्स ने 20 ओवर में 132 रन बनाए. इस मैच में एक खिलाड़ी ने ऐसा शानदार कैच लपका, जिसे टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे शानदार कैच बताया जा रहा है. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना की टीम ने सधी हुई शुरुआत की. 17वें ओवर तक गयाना की टीम तीन विकेट पर 102 रन बना चुकी थी. यूं तो क्रिकेट के खेल को ही अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, लेकिन टी-20 इसमें भी दो कदम आगे है. गयाना को 24 गेंदों में जीत के लिए 31 रनों की जरुरत थी, लेकिन टी-20 एक ऐसा खेल जिसमें किस टीम की तरफ जीत का पासा पलट जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. 

मैच के 17वें ओवर में हसन अली की पहली गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे जेसन मोहम्मद ने एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. जेसन ने गेंद को अच्छे से बल्ले पर लिया. हालांकि जेसन ने बेहद ही शानदार शॉट खेला जा रहा था, लेकिन उनका ये शॉट बाउंड्री लाइन पर खड़े फैबियन एलन को पार नहीं कर सका.

सब्सटिट्यूट के तौर फील्डिंग कर रहे फैबियन ने हवा में तैरते हुए जेसन के कैच को पकड़ लिया. फैबियन के इस कैच को देखकर मैदान पर हर कोई हैरान था. मैच में कमेंट्री कर इयन विशप ने फैबियन के इस कैच को टी-20 के इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच बताया.

फैबियन के इसी कैच ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया. इसके बाद गयाना की पूरी टीम लड़खड़ा गई और 27 रन के भीतर ही ऑलआउट हो गई. 

Trending news