गौतम ने अपने टि्वटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है. गौतम ने एक वीडियो डाली और लिखा 365 दिन, 52 हफ्ते, 12 महीने, कई भूखें और एक आशा. गौतम गंभीर को इतना नेक काम करता देख लोग उनकी बहुत सराहना कर रहे है.
Trending Photos
नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं. जहां एक ओर सहवाग अपने चुटीले अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए रहते हैं. वहीं, दूसरी ओर गौतम गंभीर इन दिनों अपनी समाज सेवा को लेकर टि्वटर पर जमकर तारीफ बटोर रहे हैं. गौतम अपने इस ट्वीट से पहले भी सेना और शहीद सैनिकों के लिए सकारात्मक ट्वीट करते रहे हैं, जिसके लिए उन्हें जमकर वाहवाही मिली है. छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की पहल भी गौतम गंभीर ने की थी. इस पहल पर भी पूरे देश ने उनकी सराहना की थी.
अब एक बार फिर गौतम गंभीर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं और जमकर तारीफ बटोर रहे हैं. दरअसल, गौतम अपनी संस्था एक आशा के जरिए समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं. इसी के चलते उन्होंने एक पहल की है. गौतम ने एक शुरुआत की है कि वे अब रोज लोगों को भोजन कराएंगे, जिसका वे कुछ भी शुल्क नहीं लेंगे.
इसे लेकर गौतम ने किए हैं. पहले ट्वीट में एक फोटो डाली है जिसमें निशुल्क भोजन कराने का समय और जगह के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही गौतम ने लिखा है वर्ल्ड कप जीत लिया, आईपीएल जीत लिया, प्रतिद्वंदवियों को हरा दिया. अब समय दिल जीतने और भूख को हराने का.
Won World Cups, Won IPLs,beaten https://t.co/0aQ463XMdf time 2 win hearts & beat hunger. Community Kitchen #1 by Gautam Gambhir Foundation. pic.twitter.com/gVDP4Sc1b4
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 31, 2017
इसके बाद उन्होंने लोगों को भोजन कराते हुए एक फोटो पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा, दिल में सहानुभूति, हाथ में प्लैट है और लबों पर प्रार्थन कि कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए.
Compassion in my heart, a plate in my hand & a prayer on my lips 'No one should sleep hungry' #ggf #communitykitchen1 pic.twitter.com/EsZEG84rVI
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 31, 2017
गौतम ने अपने टि्वटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इन दोनों ट्वीट के बाद गौतम ने एक वीडियो डाली और लिखा 365 दिन, 52 हफ्ते, 12 महीने, कई भूखें और एक आशा. गौतम गंभीर को इतना नेक काम करता देख लोग उनकी बहुत सराहना कर रहे है.
365 days, 52 weeks, 12 months, numerous hungers & Ek Asha #communitykitchen1 #ggf pic.twitter.com/12MDFEKtF5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 31, 2017
गौतम की इस पहल के कायल शाहरुख खान भी हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर गौतम को बधाई दी है और तारीफ भी की है.
Let me know my Captain how I can be of use to ur initiative. Bless u https://t.co/ZD5ewpc3gJ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 1, 2017
Many thanks Bhai, u r constantly with me in each & every helping dat GGF offers...learnt a lot from u about being generous yet humble.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 1, 2017
शिखर धवन ने भी गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है.
We are all with you gautam bhai! It is a great initiative by #ggf @GautamGambhir https://t.co/7gLl6NdoYX
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 2, 2017
गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए लोग उनके ट्वीट्स पर प्रतिक्रियाएं दे रहे है. बता दें कि गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय बेबाकी से रखते हैं.