ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जार्ज बैली को लगी ‘ट्रक जैसी’ बाउंसर, बाल-बाल बचे
Advertisement
trendingNow1291392

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जार्ज बैली को लगी ‘ट्रक जैसी’ बाउंसर, बाल-बाल बचे

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जार्ज बैली कल यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान अपने हमवतन नाथन कोल्टर नाइल की ‘ट्रक जैसी’ बाउंसर से बाल-बाल बचे जब गेंद उनके हेलमेट में लगी।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जार्ज बैली को लगी ‘ट्रक जैसी’ बाउंसर, बाल-बाल बचे

विशाखापत्तम: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जार्ज बैली कल यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान अपने हमवतन नाथन कोल्टर नाइल की ‘ट्रक जैसी’ बाउंसर से बाल-बाल बचे जब गेंद उनके हेलमेट में लगी।

दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज कोल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेल रहे बैली के बल्ले के उपरी हिस्से से टकराकर सीधे उनके हेलमेट से जा टकराई जिससे उनका हेलमेट भी नीचे गिर गया। बैली ने खुशी जताई कि उन्होंने हेलमेट पहन रखा था।

बैली ने कहा, ‘जो टीवी पर देख रहे थे उन्हें मेरी तुलना में बेहतर तस्वीर दिखी क्योंकि मुझे सिर्फ इतना याद है कि ऐसा लग रहा था कि ट्रक मेरे चेहरे से टकरा गया है। यह काफी तेज था। मुझे खुशी है कि मैंने नया हेलमेट पहन रखा था।’ 

इस घटना के मजाकिया पहलू पर बैली ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी निराश थे कि हेलमेट स्टंप से नहीं टकराया लेकिन अधिकांश लोग मेरा हाल पूछ रहे थे।’ बैली आठ रन बनाकर नाबाद रहे जबकि पुणे की टीम ने वर्षा से बाधित यह मैच 19 रन से जीता।

Trending news