भारत की पारी में शुरुआती 122 ओवरों में एक भी छक्का नहीं लगा था और आखिर में तीन छक्के जड़ हार्दिक पांड्या ने यह खास रिकॉर्ड बना लिया.
Trending Photos
नई दिल्ली : टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कप्तान विराट कोहली के फैसले को सही साबित कर दिया है. विराट ने चाइनामैन कुलदीप यादव को ड्रॉप कर श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए हार्दिक पांड्या को चुना. पांड्या ने कप्तान के इस फैसले का मान रखते हुए पहले मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला पचासा जड़ा. पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ पांड्या ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी कर लिया है, जो आजतक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है.
पांड्या ने अपने नाम रिकॉर्ड के तौर पर एक ऐसा करिश्मा किया है, जिसे सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं. दरअसल, हार्दिक पांड्या ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में तीन छक्के जड़े हैं.
Hardik Pandya is the first Indian to hit 3 sixes on Test debut. #SLvIND
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) July 27, 2017
हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने आखिरी तीन ओवरों में चार छक्के जड़े. जबकि शुरुआती 122 ओवरों में भारत की तरफ से एक भी छक्का नहीं लगा था.
4 sixes in the last 3 overs by Hardik Pandya and Mohammed Shami. India didn't hit even one SIX in the first 122 overs. #SLvIND
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) July 27, 2017
बता दें कि दूसरे सत्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हार्दिक पांड्या (50) और रवींद्र जड़ेजा (15) ने आठवें विकेट के लिए 22 रन ही जोड़े थे कि 517 के कुलयोग पर प्रदीप ने जड़ेजा को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. जडेजा के बाद मोहम्मद समी (30) ने पांड्या के साथ नौवें विकेट लिए 62 रनों की अर्धशतकीय पारी कर टीम को 579 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर लाहिरु कुमारा ने समी को उपुल थारंगा के हाथों कैच आउट कर टीम का नौंवा विकेट भी गिराया.
इसके बाद 600 के कुलयोग पर कुमारा की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा के हाथों पांड्या के कैच आउट होने के साथ ही भारतीय पारी समाप्त हो गई. श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप ने सबसे अधिक छह विकेट लिए. कुमारा को तीन और रंगना हेराथ को एक सफलता हासिल हुई.
शिखर धवन (190) और चेतेवर पुजारा (153) की शानदार शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 600 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडिय में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए थे. पहले दिन आउट होने वाले तीन बल्लेबाज अभिनव मुकुंद (12), धवन और कप्तान विराट कोहली (3) रहे.
इसके बाद, गुरुवार को अपनी पारी को आगे बढ़ाने उतरी भारतीय टीम ने भोजनकाल तक पुजारा, रिद्धिमान साहा (16), अजिंक्य रहाणे (57) और रविचंद्रन अश्विन (47) के रूप में चार विकेट खोकर 503 रन बनाए थे.