भारतीय हॉकी टीम ने देशवासियों को दिया दिवाली तोहफा, मलेशिया को रौंदा
Advertisement
trendingNow1347138

भारतीय हॉकी टीम ने देशवासियों को दिया दिवाली तोहफा, मलेशिया को रौंदा

भारतीय हॉकी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को 6-2 से रौंद दिया.

मलेशिया के खिलाफ मैच में भारत की ओर से पहला गोल अक्शदीप सिंह (Akashdeep singh) ने किया. तस्वीर साभार: (ट्विटर पेज @TheHockeyIndia)

नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम ने देशवासियों को दिवाली का तोहफा दिया है. गुरुवार को जब पूरे देश में दिवाली की धूम रही तो भारतीय हॉकी टीम बांग्लादेश में चल रहे एशिया कप का एक मुकाबले खेल रही थी. इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को 6-2 से रौंद दिया. मैच के 15वें मिनट में भारत की ओर से अक्शदीप सिंह (Akashdeep singh) ने पहला गोल दागा. इसके चार मिनट बाद ही हरमनप्रीत सिंह ने  शानदार गोल दागकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी. इसके अलावा एसके उथप्पा, गुरजंट सिंह, एसवी सुनील और सरदार सिंह ने भी 1-1 गोल दागे. इस मैच में भारतीय टीम की तारीफ इसलिए भी की जा रही है क्योंकि मलेशिया की टूर्नामेंट में यह पहली हार है.

  1. हॉकी एशिया कप में भारत ने दर्ज की बड़ी जीत
  2. भारतीय टीम ने मलेशिया को 6-2 से हराया
  3. दिवाली के दिन भारतीय टीम ने दिया दिवाली का तोहफा

ड्रॉ कराकर भारतीय टीम ने बचाई थी इज्जत
बुधवार को हार की कगार पर पहुंच चुकी भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मैच की समाप्ति से पहले अंतिम मिनट में गुरजंत सिंह की ओर से किए गए गोल के दम पर दक्षिण कोरिया को हीरो हॉकी एशिया कप टूर्नामेंट-2017 में खेले गए मैच में ड्रॉ पर रोक दिया. भारत और दक्षिण कोरिया की टीमें एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दे रही थीं. पहले और दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच संघर्ष देखा जा रहा था, लेकिन कोई भी टीम गोल दागने में सफल नहीं हो पाई. इसके बाद तीसरे क्वार्टर में दक्षिण कोरिया ने 41वें मिनट में जुंगजुनली की ओर से दागे गए गोल के दम पर अपना खाता खोला और 1-0 की बढ़त ली थी.

भारतीय टीम अब भी संघर्ष कर रही थी. उसके लिए दक्षिण कोरिया के डिफेंस को भेद पाना मुश्किल हो रहा था. चौथे क्वार्टर में भी भारतीय खिलाड़ियों का जद्दोजहद जारी था. मैच की समाप्ति के लिए कुछ ही सेकेंड बाकी थे और भारत की हार लगभग निश्चित हो चुकी थी. लेकिन, अंतिम मिनट में गुरजंत (60वें मिनट) की ओर से दागे गए फील्ड गोल के दम पर भारतीय टीम हार का मुंह देखने से बच गई. गुरजंत के इस गोल से भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.

पाकिस्तान को 3-1 से रौंदकर भारत पूल 'ए' में शीर्ष पर
खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय पुरुष हॉकी टीम पाकिस्तान पर पिछले कुछ समय से चले आ रहे अपने वर्चस्व को बरकरार रखते हुए रविवार (15 अक्टूबर) को यहां अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी को 3-1 से हराकर एशिया कप के पूल ए में शीर्ष पर रही. भारत ने जापान के खिलाफ 5-1 और बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में 7-0 की जीत से राउंड रोबिन सुपर चार में अपनी जगह सुनिश्चित कर दी थी. पाकिस्तान से उम्मीद के अनुरूप उसे कड़ी चुनौती मिली, लेकिन वह अपना विजय अभियान बरकरार रखकर नौ अंक हासिल करने में सफल रहा.

भारत की तरफ से चिंगलेनसाना सिंह (17वें मिनट), रमनदीप सिंह (44वें) और हरमनप्रीत सिंह (45वें मिनट) ने गोल किये जबकि पाकिस्तान के लिये एकमात्र गोल अली शाह (48वें मिनट) ने किया. पाकिस्तान इस हार के बावजूद चार अंक लेकर जापान से बेहतर गोल अंतर के कारण सुपर चार में जगह बनाने में सफल रहा.

Trending news