ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के हाथों टेस्ट सीरीज हारने के बाद अपनी गलती का ऐहसास हुआ और उन्होंने माफी भी मांगी है.
Trending Photos
धर्मशाला : ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के हाथों टेस्ट सीरीज हारने के बाद अपनी गलती का ऐहसास हुआ और उन्होंने माफी भी मांगी है.
स्टीव स्मिथ ने मांगी माफी
It was a great series, credit to India, they have been a fantastic side. It was a learning curve: Steve Smith (file pic) #IndvAus pic.twitter.com/AN7Puv6bPt
— ANI (@ANI_news) March 28, 2017
धर्मशाला टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, 'मैं टीम के लिए वाकई कुछ अच्छा करना चाहता था. इस प्रयास में मैंने इस सीरीज में कई बार अपनी भावनाओं को बहने दिया, मैं इसके लिये माफी मांगता हूं.' स्मिथ ने कहा कि कई बार मैं अपनी ही दुनिया में गुम था और भावनाओं में बह गया. मैं उसके लिये माफी मांगता हूं.
और पढ़ें: टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता धर्मशाला टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से जीती सीरीज
टीम इंडिया को सराहा
स्मिथ ने हालांकि सीरीज हारने के बाद भारत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह मेरी खेली गई सर्वश्रेष्ठ श्रृंखलाओं में से एक थी. भारत को जीत का श्रेय जाता है जो बेहतरीन टीम है खासकर अपनी सरजमीं पर. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिये यह सबसे कठिन हालात थे. मुझे गर्व है कि हम भारत को चुनौती देने में कामयाब रहे. कइयों ने हमें नकार दिया था और कहा था कि भारत 4-0 से जीतेगा. मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है.
और पढ़ें: भारत के हाथों टेस्ट सीरीज हारने के बाद क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ
धर्मशाला में दी मुरली विजय को गाली
धर्मशाला टेस्ट में हार की कगार पर खड़े कंगारूओं का गुस्सा साफ दिखने लगा था. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ कैमरे पर भारतीय ओपनर मुरली विजय को गाली देते पकड़े गए. यह वाकया उस वक्त हुआ था जब मुरली विजय ने स्लिप में हेजलवुड का कैच पकड़ा था, हालांकि बाद में उन्हें नॉट आउट करार दिया गया. रिप्ले में ऐसा लगा कि गेंद विजय के हाथों में पहुंचने से पहले जमीन को छू गई थी. गाली देने की घटना कैमरे में रिकार्ड हो गई जिससे स्टीव स्मिथ की किरकिरी हुई.
ड्रेसिंग रूम रिव्यू सिस्टम विवाद
बेंगलुरू टेस्ट के चौथे दिन लंच स्टीव स्मिथ और विराट कोहली लगभग एक-दूसरे के सामने पहुंच गये थे. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 21वें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर 28 रनों पर खेल रहे स्मिथ को अंपायर ने एल्बीडब्लयू करार दिया, इस मामले में स्मिथ ने पहले दूसरे छोर पर खड़े हैंड्सकॉम्ब को देखा फिर वो ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम की तरफ संकेत की ओर देखते नज़र आए. बाद में इस विवाद पर कोहली भी भड़के और डीआरएस को ऑस्ट्रेलिया के लिये ड्रेसिंग रूम रिव्यू सिस्टम कह डाला.
टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज
विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी की धरती पर साल 2015 में हराकर टेस्ट सीरीज जीत का जो सिलसिला शुरू किया था, वह अनवरत जारी है. टीम इंडिया ने अब ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर लगातार सातवीं सीरीज जीत दर्ज कर ली है. मंगलवार को उसने धर्मशाला में कंगारू टीम को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया, जो ऑस्ट्रेलिया के पास थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज रोमांच से भरपूर रही.
भारत को दूसरी पारी में 106 रनों की जरूरत थी
भारत को दूसरी पारी में 106 रनों की जरूरत थी जो उसने चौथे दिन लंच के बाद दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. तीसरे दिन भारत ने बिना विकेट खोए 19 रन बना लिए थे. चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत ने मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से दूसरी पारी में केएल राहुल ने नाबाद 51 और अंजिक्य रहाणे ने नाबाद 38 रन बनाए.