Trending Photos
नई दिल्लीः महिला विश्वकप में टीम इंडिया आज अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है. मैच में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज टॉस जीती और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान टीम इंडिया की कप्तानी मिताली राज ने जैसे की अर्धशतक जमाया वनडे क्रिकेट में महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मिताली राज ने लगातार सातवें मैच में ये अर्धशतक जमाया है.
मिताली के पहले यह कारनामा महिला क्रिकेट के इतिहास में कोई अपने नाम नहीं कर पाया है.बेहतरीन फॉर्म में चल रही मिताली, विमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार सात अर्द्धशतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं. मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकार मिताली ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
मिताली की पिछली सात शानदार पारियां
मिताली राज ने अपनी पिछली 7 वनडे पारियों में 70*, 64, 73*, 51*, 54, 62* और 50* रनों की पारी खेलकर विमेंस क्रिकेट में लगातार 7 बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. मिताली से पहले तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर, इंग्लैंड की शार्ले एडवर्ड और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने वनडे क्रिकेट की लगातार छह पारियों में अर्द्धशतक लगाया था
मध्यक्रम में मजबूती से निभाई जिम्मेदारी
आज के मैच में मिताली ने 73 गेंदों में 71 रन बनाए जिसमें 9 चौके लगाए. मिताली के पहले टीम इंडिया के दोनों ओपनरों ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी. स्मृति मंधाना और पूनम राउत ने पहले विकेट के लिए 26.5 ओवरों में 144 रन जोड़े. स्मृति ने 72 गेंदों में 90 रन जहां 11 चौके और 2 छक्कों के माध्यम से बनाए. वहीं, पूनम रउत ने 134 गेंदों में 86 रन बनाए जिसमें 7 चौके और एक छक्का लगाया.
वहीं मध्य क्रम में मिताली राज 73 गेंदों में 71 और हरमनप्रीत कौर 22 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। इंग्लैंड की ओर से डेनियल हेजल ने एक और हीथर नाइट ने दो विकेट लिए। इस तरह से टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 3 विकेट पर 281 रनों का स्कोर बनाया है और इंग्लैंड को 282 रनों का लक्ष्य दिया है।