ICC क्रिकेट वर्ल्‍ड कप: भारत लगातार चौथी जीत से क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचा, वेस्‍टइंडीज को 4 विकेट से हराया
Advertisement
trendingNow1250066

ICC क्रिकेट वर्ल्‍ड कप: भारत लगातार चौथी जीत से क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचा, वेस्‍टइंडीज को 4 विकेट से हराया

आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी के तहत वाका मैदान पर एक रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को भारत ने वेस्‍टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया। भारत ने 39.1 ओवर में ही विजयी लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। वेस्‍टइंडीज ने भारत को 183 रनों का लक्ष्‍य दिया था। कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने 45 बनाकर नाबाद रहते हुए भारत को विजयी लक्ष्‍य तक पहुंचाया। वहीं, आर अश्विन ने 16 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहते धोनी का बखूबी साथ निभाया।

ICC क्रिकेट वर्ल्‍ड कप: भारत लगातार चौथी जीत से क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचा, वेस्‍टइंडीज को 4 विकेट से हराया

पर्थ : मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाजों के जानदार प्रदर्शन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फिनिशर के रूप में एक और अच्छी पारी से भारत ने बल्लेबाजों के लिये मुश्किल पैदा करने वाली वाका की तेज और उछाल लेती पिच पर ग्रुप बी के कम स्कोर वाले मैच में शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारत ने 39.1 ओवर में ही विजयी लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। वेस्‍टइंडीज ने भारत को 183 रनों का लक्ष्‍य दिया था। कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने 45 बनाकर नाबाद रहते हुए भारत को विजयी लक्ष्‍य तक पहुंचाया। वहीं, आर अश्विन ने 16 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहते धोनी का बखूबी साथ निभाया। इन दोनों बल्‍लेबाजों के बीच 51 रन की पार्टनरशिप हुई। इसी जीत के बाद टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।

 

SCORECARD

 

वाका की उछाल भरी पिच पर जैसन होल्डर के टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से दबदबा बना दिया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज किसी भी समय मैच में नहीं दिखे और उसकी पूरी टीम 44.2 ओवर में 182 रन पर सिमट गई। नौवें नंबर के बल्लेबाज होल्डर (57) के अर्धशतक से ही वह कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिये तेजी और उछाल से सामंजस्य बिठाना आसान नहीं रहा। जब स्कोर 107 रन था तब आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी लेकिन धोनी ने एक छोर संभाले रखा और 56 गेंद पर 45 रन बनाये और विश्व कप में टीम का विजय अभियान बरकरार रखा। भारत ने 39.1 ओवर में छह विकेट पर 185 रन बनाए।

भारत ग्रुप बी से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गया। उसके चार मैच में आठ अंक हो गये है। उसे अब आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीमों से खेलना है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के लिये अंतिम आठ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गइ र्है। उसे अब यूएई के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के साथ बाकी मैचों में अनुकूल परिणाम की भी दुआ करनी होगी। शमी को उमेश यादव (दस ओवर में 42 रन देकर दो विकेट), मोहित शर्मा (35 रन देकर एक विकेट), रविचंद्रन अश्विन (38 रन देकर एक विकेट) और रविंद्र जडेजा (27 रन देकर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला। वेस्टइंडीज इनके सामने दूसरे दर्जे की टीम लग रही थी। वेस्टइंडीज के लिये इस मैच में सकारात्मक पहलू यही रहा कि उसने कम स्कोर होने के बावजूद भारत को पूरी तरह से एकतरफा जीत दर्ज नहीं करने दी। भारतीय सलामी बल्लेबाज इस बार अच्छी शुरूआत नहीं दे पाये और सातवें ओवर तक शिखर धवन (नौ) और रोहित शर्मा (सात) दोनों पवेलियन लौट गये थे। विश्व कप में फार्म में वापसी करने वाले धवन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने जेरोम टेलर (33 रन देकर दो विकेट) की कोण लेती गेंद पर बल्ला भिड़ा दिया और डेरेन सैमी ने दूसरी स्लिप में उसे कैच कर दिया। टेलर ने रोहित को भी खूबसूरत गेंद पर पवेलियन भेजा जो उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर दिनेश रामदीन के दस्तानों में समायी। एक पत्रकार के लिये अपशब्द कहने के कारण विवादों में रहे विराट कोहली (33) और अंजिक्य रहाणे (14) ने अगले आठ ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन कैरेबियाई गेंदबाजों ने लगातार शार्ट पिच गेंदों से इनकी परीक्षा ली। दोनों ने शाट लगाने के लिये ढीली गेंदों का इंतजार किया। सुरेश रैना ने 22 रन बनाये लेकिन उन्हें शुरू से शार्ट पिच गेंदों से जूझना पड़ा लेकिन उन्होंने ड्वेन स्मिथ (22 रन देकर एक विकेट) की साधारण सी दिख रही गेंद पर विकेट के पीछे कैच दिया। जडेजा (13) ने भी शार्ट पिच गेंद पर गलत टाइमिंग से पुल करके विकेट गंवाया।

इसके बाद होल्डर की कप्तानी में अपरिपक्वता साफ दिखी। उन्होंने भारत पर दबाव बनाने के बजाय पांचवें गेंदबाज की कमी पूरी करने पर अधिक ध्यान दिया जिससे धोनी और अश्विन (नाबाद 16) का काम आसान हो गया। जब बहुत कम रन बचे थे तब भी उन्होंने अपने तेज गेंदबाजों को गेंद नहीं सौंपी। धोनी ने विजयी चौका जमाया। इससे पहले भारत ने खतरनाक गेल को आउट करने के लिये अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया। गेल ने अतिरिक्त उछाल वाली दो गेंदों पर शाट लगाये लेकिन थर्ड मैन में उन्हें कैच नहीं किया जा सका। उन्होंने 18वीं गेंद में अपना पहला चौका लगाया। गेल ने शमी पर मिड आन पर भी चौका जड़ा और यादव की गेंद डीप मिडविकेट पर छक्के के लिये भेजी। अपने सलामी जोड़ीदार स्मिथ और मलरेन सैमुअल्स (2) के आउट होने के बाद गेल ने कुछ जल्दबाजी दिखायी। ऐसे में धोनी ने डीप फाइन लेग के क्षेत्ररक्षक को डीप स्क्वायर लेग पर बुला दिया। उनकी यह रणनीति कारगर साबित हुई क्योंकि तब गेल और शमी के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल रहा था।

इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ग्रुप बी मैच में शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज को 182 रन पर आउट कर दिया। वाका की उछाल भरी पिच पर जैसन होल्डर के टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद भारतीय गेंदबाजों ने फिर से शुरू से दबदबा बना दिया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज किसी भी समय मैच में नहीं दिखे और विकेट की उछाल से सामंजस्य नहीं बिठा पाये। उसकी पूरी टीम 44.2 ओवर में सिमट गई।

फिट होकर अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले मोहम्मद शमी (आठ ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट) ने बेहतरीन गेंदबाजी तथा शुरू से अपनी तेजी और उछाल से बल्लेबाजों को परेशान किया। उनका पहला स्पैल घातक था। उन्होंने ड्वेन स्मिथ (छह) और विस्फोटक क्रिस गेल (21) को आउट करके भारतीय टीम का पलड़ा भारी कर दिया। शमी को उमेश यादव (दस ओवर में 42 रन देकर दो विकेट), मोहित शर्मा (35 रन देकर एक विकेट), रविचंद्रन अश्विन (38 रन देकर एक विकेट) और रविंद्र जडेजा (27 रन देकर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला। वेस्टइंडीज इनके सामने दूसरे दर्जे की टीम लग रही थी। युवा होल्डर (57) ने जीजान लगाई और लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़कर टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय आठ विकेट पर 124 रन पर था जिसके बाद होल्डर ने जेरोम टेलर (11) के साथ नौवें विकेट के लिये 51 रन जोड़े। भारत ने खतरनाक गेल को आउट करने के लिये अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया। यादव और शमी ने पिच से मिल रही उछाल का फायदा उठाकर सही लेंथ की गेंद की जिससे गेल को खड़े खड़े शाट मारने में दिक्कत हुई। अपने सलामी जोड़ीदार स्मिथ और मलरेन सैमुअल्स (2) के आउट होने के बाद गेल ने कुछ जल्दबाजी दिखायी। ऐसे में धोनी ने डीप फाइन लेग के क्षेत्ररक्षक को डीप स्क्वायर लेग पर बुला दिया। उनकी यह रणनीति कारगर साबित हुई क्योंकि तब गेल और शमी के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल रहा था। शमी की एक शार्ट लंेथ गेंद को गेल ने पुल करना चाहा लेकिन वह बल्ले का उपरी किनारा लेकर हवा में लहरा गयी और मोहित ने डीप स्क्वायर लेग में कैच करने में कोई गलती नहीं की। गेल के तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले स्मिथ को शमी ने अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच कराया। सैमुअल्स रन आउट हुए। वह गेल के गलत टाइमिंग पर लगाये गये शाट पर रन लेने के लिये दौड़ पड़े थे और फिर वापस क्रीज पर नहीं लौट पाए।

यादव ने दिनेश रामदीन (शून्य) को फुललेंथ गेंद पर बोल्ड किया जिससे स्कोर चार विकेट पर 35 रन हो गया। बायें हाथ के बल्लेबाज जोनाथन कार्टर (21) और लेंडल सिमन्स (नौ) ने पांचवें विकेट के लिये 32 रन जोड़े। मोहित ने सिमन्स को डीप फाइन लेग पर यादव के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। अश्विन का सामना करते हुए कार्टर लगातार स्लाग स्वीप खेलने का प्रयास करते रहे। आखिर में ऐसे ही एक शाट पर उन्होंने डीप फाइन लेग बाउंड्री पर शमी को कैच दे दिया जिससे स्कोर छह विकेट पर 71 रन हो गया। आंद्रे रसेल (आठ) ने मोहित पर छक्का जड़ने के बाद डीप मिडविकेट पर विराट को कैच थमाया। शमी ने डेरेन सैमी (26) के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया। होल्डर और सैमी ने आठवें विकेट के लिये 39 रन जोड़े। होल्डर ने अपनी 64 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए।

fallback

 

Trending news