बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच मैदान पर गहमागहमी का माहौल बन गया. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ने अपने आउट होने के बाद डीआरएस लेने के लिए ड्रेसिंग रूम से इशारा मांगा, जो खेल नियमों के हिसाब से गलत है.
Trending Photos
नई दिल्ली : बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच मैदान पर गहमागहमी का माहौल बन गया. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ने अपने आउट होने के बाद डीआरएस लेने के लिए ड्रेसिंग रूम से इशारा मांगा, जो खेल नियमों के हिसाब से गलत है.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 21वें ओवर में जब स्मिथ को तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पगबाधा आउट किया, तब स्मिथ पसोपेश में थे कि वे स्मिथ के लिए डीआरएस लें या नहीं लें, क्योंकि पहले ही डेविड वॉर्नर के लिए एक डीआरएस लिया जा चुका था जो भारतीय टीम के पक्ष में रहा था. स्मिथ पहले नॉन-स्ट्राइकर छोर पर मुड़े ताकि राय ली जा सके लेकिन चीजें तब गर्म होने लगी जब अंपायर ने देखा कि यह बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम की ओर भी मुड़ा है.
उन्होंने तुरंत ही हस्तक्षेप कर स्मिथ को रोकने की कोशिश की लेकिन मामले ने तब तूल पकड़ा जब कोहली स्मिथ को बाय- बाय कहने के लिए मुड़े. विराट कोहली की नजर स्मिथ की चीटिंग पर पड़ चुकी थीं. इसके बाद विराट एक्शन में आ गए और अधिकारियों से बात करने में शामिल हो गए.
बता दें कि डीआरएस के इस्तेमाल के संबंध में नियम स्पष्ट हैं कि ‘ड्रेसिंग रूम से कोई संकेत नहीं दिया जाना चाहिए’. स्मिथ और कोहली के बीच भी इससे थोड़े गरमागरमी हुई. इसके बाद स्मिथ पवेलियन लौट गए.
अगले मैच के लिए बैन हो सकते हैं स्मिथ
स्मिथ की इस हरकत पर विशेषज्ञों का कहना है कि ये खेल भावना के खिलाफ है और उन्होंने बड़ी गलती की है, जिसकी उन्हें सजा मिल सकती है. यहां तक कि आगे उन्हें अगले मैच के लिए बैन भी किया जा सकता है.
दो बार चीटिंग कर चुके हैं स्मिथ
मैच खत्म होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने बताया कि स्मिथ ऐसा पहले भी कर चुके हैं और ये गलत हैं.
अब टि्वटर दिग्गजों से डांट खा रहे स्मिथ
Really disappointed with the way @stevesmith49 looked @ the dressing room 2 take a review.Totally against the spirit of the game #INDvsAUS
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 7, 2017
Kohli is everywhere: as fielder, captain, cheerleader, crowd instigator and every now and then, also takes over as umpire!
— Cricketwallah (@cricketwallah) March 7, 2017
Looking at the dressing room for a signal to take the review??? Now....that's CHEATING. #IndvAus
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 7, 2017
SH*!......
— Michael Clarke (@MClarke23) March 7, 2017
Love Virat's aggression. Imagine if he was a fast bowler
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) March 7, 2017
Steve Smith describes his look up to the dressing room as a "brain fade" and admits he shouldn't have done it. #INDvAUS
— Melinda Farrell (@melindafarrell) March 7, 2017
@PUNchayati @cricketaakash Yes. Its clear that a Player can't ask the Dressing Room. :-) pic.twitter.com/zOhQIlCTTY
— Prabhu (@Cricprabhu) March 7, 2017
(भाषा के इनपुट के साथ)