गंभीर को पछाड़ पुजारा बने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow1322244

गंभीर को पछाड़ पुजारा बने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोमांचक मैचों के साथ-साथ रिकॉर्डों की बारिश भी हो रही है. मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया के पहले 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने कई रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ भी पीछे नहीं रही. 

धर्मशाला में अर्धशतक लगाने के बाद पुजारा ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड (PIC : BCCI)

नई दिल्ली : भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोमांचक मैचों के साथ-साथ रिकॉर्डों की बारिश भी हो रही है. मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया के पहले 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने कई रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ भी पीछे नहीं रही. 

रिकॉर्डों की फेहरिस्त में दूसरा दिन टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों के नाम रहा. केएल राहुल ने सीरीज का पांचवां शतक लगाकर मुरली विजय की बराबरी की तो रांची टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी अर्धशतक जमाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. 

एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

ये इस सीरीज में पुजाराका दूसरा अर्धशतक है. इसके अलावा उन्होंने रांची टेस्ट में दोहरा शतक भी बनाया था. इसके साथ ही पुजारा एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. 

पुजारा एक टेस्ट सीजन में सबसे ज्यादा रन (1273+) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. धर्मशाला टेस्ट की दूसरे दिन की पहली पारी के दौरान उन्होंने ये कारनामा किया. धर्मशाला टेस्ट में पुजारा ने 43 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का गौतम गंभीर का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया. गंभीर ने 2008-09 के सीजन में 16 पारियों में 1269 रन बनाए थे. पुजारा के नाम अब 22 पारियों में 1300 रन से ज्यादा दर्ज हो गए हैं.

इस मामले अब वह दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं और रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के नाम है, जिन्होंने 2005-06 में 23 पारियों में 1483 रन बनाए थे. इस सीजन में पुजारा ने चार शतक जड़े हैं. धर्मशाला में पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की 15वीं हाफ सेंचुरी बनाई, वह इसके अलावा शतक भी लगा चुके हैं. इस मैच से पहले पुजारा ने अपने 47 टेस्ट मैचों में 11 शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 51.95 की औसत से 3741 रन बनाए थे

एक सीजन में सबसे ज्यादा खेलने में भी आगे निकले

इतना ही नहीं एक सीजन में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने के मामले में भी पुजारा सबसे आगे निकल गए हैं. उन्होंने इस मामले में गंभीर की 2612 गेंदों को पीछे छोड़ते हुए 2666+ गेंदे आखिरी अपडेट मिलने तक खेल ली हैं.

Trending news