बिना शतक लगाए एक सीरीज में 6 अर्धशतक, राहुल ने की इन दिग्गजों की बराबरी
Advertisement
trendingNow1322514

बिना शतक लगाए एक सीरीज में 6 अर्धशतक, राहुल ने की इन दिग्गजों की बराबरी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-1 से कब्जा कर लिया है. धर्मशाला में खेला गया आखिरी मैच आठ विकेटों से जीतकर भारत ने सातवीं बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया. 

1993 में इंग्लैंड के दिग्गज ग्राहम गूच ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था (PIC : BCCI)

नई दिल्ली : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-1 से कब्जा कर लिया है. धर्मशाला में खेला गया आखिरी मैच आठ विकेटों से जीतकर भारत ने सातवीं बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया. 

इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की शानदार फॉर्म का सिलसिला बरकरार रखा. चौथे और निर्णायक धर्मशाला टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में लोकेश राहुल ने अर्धशतक (52 रन) नाबाद रहे. धर्मशाला टेस्ट की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 9 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली. 

उन्होंने मौजूदा सीरीज में पांचवां अर्धशतक जड़ा, जबकि सीरीज में राहुल की यह छठा अर्धशतक रहा. 24 साल के इस सलामी बल्लेबाज ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64, 10, 90, 51, 67, 60 रनों की पारी खेली है.

24 साल बाद ग्राहम गूच (1993) के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 6 अर्धशतकीय पारी खेलने वाले लोकेश राहुल पहले बल्लेबाज बने.  

राहुल के अलावा इन क्रिकेटरों में बिना शतक के मारे छह अर्धशतक  : 

- सर कोनार्ड हंट बनाम ऑस्ट्रेलिया (1964-64)

- एलन बॉर्डर बनाम इंग्लैंड (1989)

- माइकल एथर्टन बनाम ऑस्ट्रेलिया (1993)

- क्रिस रोजर्स बनाम भारत (2014-15)

- लोकेश राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया (2016-17) 

सीरीज में बगैर शतक पांच अर्धशतक लगाने वाले इस भारतीय बल्लेबाज ने दिलीप सरदेसाई और गुंडप्पा विश्वनाथ की बराबरी धर्मशाला की पहली पारी में 50 रन बनाकर कर ली थी. बता दें कि दिलीप सरदेसाई ने इंग्लैंड के खिलाफ 1963-64 में और गुंडप्पा विश्वनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1977-78 में पांच अर्धशतक जड़े थे. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी 
 
- लोकेश राहुल - 6

- गुंडप्पा विश्वनाथ - 5

- वीवीएस लक्ष्मण- 5

मुरली विजय से निकले आगे

इससे पहले ओपनर के तौर पर सीरीज में बिना शतक के सर्वाधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1970-71 सीरीज में 7 अर्धशतक लगाए थे. इसके साथ ही अपनी इस अर्धशतकीय पारी से राहुल कंगारू टीम के खिलाफ एक सीरीज में छह शतक लगाकर मुरली विजय से आगे निकल गए हैं. 

भारत ने सातवीं बार जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉ

बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी साल 2012-13 में 4-0 से जीती थी, लेकिन साल 2014 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेली गई सीरीज में उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इस प्रकार यह ट्रॉफी इस सीरीज से पहले तक कंगारुओं के पास ही थी. इसकी शुरुआत 1996-97 में हुई थी, तब से अब तक 13 सीरीज खेली जा चुकी हैं. इनमें से 7 सीरीज टीम इंडिया ने जीती हैं, तो 5 ऑस्ट्रेलिया के नाम रहीं. 2003-04 की सीरीज ड्रॉ रही थी.

कब किसने जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : 

- 1996-97: भारत ने 1-0 से ऑस्ट्रेलिया को हराया.
- 1997-98: भारत ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को हराया.
- 1999-00: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-0 से हराया.
- 2000-01: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया.
- 2003-04: 1-1 से ड्रॉ रहा. ट्रॉफी भारत के पास.
- 2004-05: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया.
- 2007-08: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया.
- 2008-09: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया.
- 2010-11: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया.
- 2011-12 : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-0 से हराया.
- 2012-13: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया.
- 2014-15: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-0 से हराया.
- 2016-17: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया.

Trending news