Trending Photos
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में चौथा और निर्णायक मैच खेला जा रहा है. ये मैच बेहद रोमांचक होने वाला है. इस मैट में टीम इंडिया में कई बदलाव हुए हैं. टीम के कप्तान विराट कोहली कंधे में चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं.
कोहली की जगह बाएं हाथ के चाइनामैन कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह मिली है. इस मैच से कुलदीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे. टीम में भुवनेश्वर की वापसी हुई है. वह ईशांत शर्मा का स्थान लेंगे.
भले ही कोहली की जगह धर्मशाला में कुलदीप यादव ले ली हो, लेकिन वे खुद को मैदान से दूर नहीं रख पा रहे हैं और मौका मिलते ही मैदान पर आ पहुंचे. दरअसल, विराट कोहली टीम के 12वें खिलाड़ी हैं और खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर आ रहे हैं.
छठे ओवर के बाद शिकायत मिलने पर अंपायर बॉल चैक कर रहे थे और खेल रुका हुआ था. तभी कोहली पीली जर्सी में पानी और कोल्ड ड्रिंक्स लेकर बीच मैदान में पहुंच गए. उनके चेहरे पर मुस्कान थी और वह खिलाड़ियों को हिदायत देते नजर आए.
बता दें कि रांची टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते समय कोहली के कंधे में चोट लग गई थी और इस मैच में उनके खेलने को लेकर संदेह बना हुआ था जो आखिरकार सही साबित हुआ. कल कोहली ने मीडिया से बातचीत में कहा भी था कि अगर वह शत प्रतिशत फिट नहीं होते तो नहीं खेलेंगे.
ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए फाइनल की तरह होगा, क्योंकि सीरीज में दोनों ही टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं. अगर यहां भारत को ट्रॉफी अपने नाम करना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करनी होगा. ड्रॉ की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के नाम ट्रॉफी हो जाएगी, क्योंकि इससे पहले वाले सीजन में वो विजेता रहा था.