VIDEO : स्मिथ के DRS में फेल होने पर कोहली ने ताली बजाकर उड़ाया मजाक!
Advertisement
trendingNow1321526

VIDEO : स्मिथ के DRS में फेल होने पर कोहली ने ताली बजाकर उड़ाया मजाक!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में तीसरा टेस्ट जारी है. बेंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के बीच हुआ डीआरएस विवाद (डिसीजन रिव्यू) खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हालांकि, दोनों टीमों के कप्तानों बेंगलुरु टेस्ट के गिले-शिकवे भूलकर आगे बढ़ने का फैसला कर लिया था, लेकिन रांची टेस्ट के तीसरे दिन कुछ ऐसा हुआ है, जिससे इस विवाद के एक बार फिर आग बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं. 

स्टीव स्मिथ डीआरएस में हुए फेल (Still Grab)

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में तीसरा टेस्ट जारी है. बेंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के बीच हुआ डीआरएस विवाद (डिसीजन रिव्यू) खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हालांकि, दोनों टीमों के कप्तानों बेंगलुरु टेस्ट के गिले-शिकवे भूलकर आगे बढ़ने का फैसला कर लिया था, लेकिन रांची टेस्ट के तीसरे दिन कुछ ऐसा हुआ है, जिससे इस विवाद के एक बार फिर आग बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं. 

VIDEO : मैक्सवेल ने मैच में उड़ाया कोहली की चोट का मजाक

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने तो इस चिंगारी में घी देने का काम भी शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया 'द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' ने कप्तान विराट कोहली पर आरोप लगाया है कि स्टीव स्मिथ के डीआरएस में फेल होने पर कोहली ने उनका मजाक उड़ाते हुए ताली बजाई है. उनका आरोप है कि विराट इस विवाद को खत्म नहीं करना चाहते और अब ऐसी हरकतें कर के इसे दोबारा हवा दे रहे हैं.

दरअसल, रांची टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को भारत की ओर से बैटिंग कर चेतेश्वर पुजारा 58वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे. क्रीज पर सामने की ओर मुरली विजय खड़े थे. स्टीव ओ कीफी ने अपनी बॉल पर चेतेश्वर पुजारा को एलबीडब्लयू करने की अपील की. 

ग्राउंड अंपायर ने पुजारा को आउट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद नाराज दिख रहे ओ कीफी ने अपने कैप्टन स्टीव स्मिथ से बात की. स्मिथ ने भी फैसले से नाखुश होकर डीआरएस की अपील कर दी. 

जब टीवी रिप्ले हुआ तो उसमें साफ दिखाई दिया, कि पुजारा के पैड पर लगने से पहले बॉल उनके बैट पर लग गई थी. जिसके बाद अंपायर ने रिप्ले का फैसला देते हुए, ऑस्ट्रेलियाई टीम की अपील को खारिज कर दिया. विराट भी ड्रेसिंग रूम में बैठे ये सब देख रहे थे. जैसे ही ये साफ हुआ कि पुजारा आउट नहीं हैं, वे बेहद खुश हो गए और अंदर ही हंसते हुए ताली बजाने लगे. 

Trending news