भारत-बांग्लादेशः मैदान पर ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी छिड़ी है जंग
Advertisement
trendingNow1329946

भारत-बांग्लादेशः मैदान पर ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी छिड़ी है जंग

भारत-बांग्लादेशः मैदान पर ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी छिड़ी है जंग (फोटोः सोशल मीडिया)

नई दिल्लीः भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे सेमीफाइल मैच का रोमांच सोशल मीडिया पर भी सिर चढकर बोल रहा है. बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान जहां भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में बांग्लादेश का पहला विकेट लिया.  बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार भुवनेश्वर कुमार की बाहर जाती गेंद को छेड़ने के चक्कर में बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठे और गेंद उनकी विकटों में जा लगी.

मोहम्मद कैफ ने भी भुवनेश्वर कुमार को लेकर ट्वीट किया.

 

सौम्य सरकार के आउट होने पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और दुनिया के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा 'बांग्लादेश-सरकार तो निपट गई, वेल बॉल भुवी'. 

 

इसके पहले आज के मैच में अपना 300वां वनडे खेल रहे युवराज सिंह को भी वीरू ने ट्विटर पर बधाई दी. सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा. 'बधाई उस शख्स को जिसने मैदान पर कई बड़ी लड़ाईयों पर जीत पाई है और सबसे बड़ी जीत मैदान के बाहर की लड़ाई पर दर्ज की, हैप्पी 300 युवीस्ट्रोंग ' 

 

 

आज के मैच में भारत और बांग्लादेश की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए खेल रही हैं. जो भी टीम आज जीतेंगी वो 18 जून को लंदन के ओवल मैदान में पाकिस्तान के साथ फाइनल मैच में खिताब के लिए भिड़ेगी. 

Trending news