Trending Photos
नई दिल्लीः भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे सेमीफाइल मैच का रोमांच सोशल मीडिया पर भी सिर चढकर बोल रहा है. बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान जहां भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में बांग्लादेश का पहला विकेट लिया. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार भुवनेश्वर कुमार की बाहर जाती गेंद को छेड़ने के चक्कर में बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठे और गेंद उनकी विकटों में जा लगी.
मोहम्मद कैफ ने भी भुवनेश्वर कुमार को लेकर ट्वीट किया.
Wickets the best way to dry up the runs and Bhuvi demonstrating just that.#IndvsBan #CT17
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 15, 2017
सौम्य सरकार के आउट होने पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और दुनिया के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा 'बांग्लादेश-सरकार तो निपट गई, वेल बॉल भुवी'.
Bangladesh- Sarkar to nipat gayi .Well bowled Bhuvi#INDvBAN #CT17
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 15, 2017
इसके पहले आज के मैच में अपना 300वां वनडे खेल रहे युवराज सिंह को भी वीरू ने ट्विटर पर बधाई दी. सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा. 'बधाई उस शख्स को जिसने मैदान पर कई बड़ी लड़ाईयों पर जीत पाई है और सबसे बड़ी जीत मैदान के बाहर की लड़ाई पर दर्ज की, हैप्पी 300 युवीस्ट्रोंग '
Congratulations to a man who has won many big battles on the field and bigger ones off the field. Happy 300th @YUVSTRONG12
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 15, 2017
आज के मैच में भारत और बांग्लादेश की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए खेल रही हैं. जो भी टीम आज जीतेंगी वो 18 जून को लंदन के ओवल मैदान में पाकिस्तान के साथ फाइनल मैच में खिताब के लिए भिड़ेगी.