मेलबर्न वनडेः फिर हारी टीम इंडिया, 3-0 से सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम
Advertisement
trendingNow1281156

मेलबर्न वनडेः फिर हारी टीम इंडिया, 3-0 से सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम

ग्लेन मैक्सवेल की 96 रन की आक्रामक पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में भारत को तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक की मदद से छह विकेट पर 295 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात गेंद बाकी रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैक्सवेल ने 83 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 96 रन बनाए।

मेलबर्न वनडेः फिर हारी टीम इंडिया, 3-0 से सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम

मेलबर्न : ग्लेन मैक्सवेल की 96 रन की आक्रामक पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गये तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में भारत को तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक की मदद से छह विकेट पर 295 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात गेंद बाकी रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैक्सवेल ने 83 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 96 रन बनाए।

मैक्सवेल ने छीना मैच

भारत को पर्थ और ब्रिस्बेन में पहले दो वनडे में 300 से अधिक का स्कोर बनाने के बावजूद पराजय का सामना करना पड़ा था। इस मैच में मुकाबला एक समय बराबरी का लग रहा था लेकिन मैक्सवेल ने सीरीज में वापसी के भारत के मंसूबों पर पानी फेर दिया। भारत के लिये ईशांत शर्मा, उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिये लेकिन रनगति पर अंकुश नहीं लगा सके।

धवन और रहाणे ने लगाया शतक

इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर भारत ने पिछले दो मैचों के शतकवीर रोहित शर्मा (6) का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद कोहली (117) ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई। कोहली ने इस शतक के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिये और इस प्रारूप में सबसे तेजी से 24 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्हें शिखर धवन (68) और अजिंक्य रहाणे (50) से पूरा सहयोग मिला।

मान और ऋषि ने किया पदार्पण

धवन ने 91 गेंद में यह रन बनाए लेकिन कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिये 119 रन जोड़े। कोहली ने अपनी 117 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े। रहाणे और कोहली ने तीसरे विकेट के लिये 109 रन की भागीदारी की। भारतीय टीम से रविचंद्रन अश्विन और मनीष पांडे को बाहर करके गुरकीरत मान और ऋषि धवन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया गया। बतौर कप्तान धोनी का यह 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच था और उनसे ज्यादा वनडे में कप्तानी सिर्फ रिकी पोंटिंग और स्टीफन फ्लेमिंग ही कर चुके हैं।

...ऐसे आउट हुए रोहित

रोहित पांचवें ओवर में केन रिचर्ड्सन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए। भारत ने पहले 15 ओवर में एक विकेट पर 62 रन बनाए। कोहली और धवन ने 23वें ओवर में अपने अपने अर्धशतक पूरे किए। कोहली ने 51 गेंद में 50 रन पार किए, जबकि धवन ने 76 गेंदें खेली। भारत के 100 रन 22वें ओवर में पूरे हुए और दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी 120 गेंद में पूरी हुई।

कोहली-धवन ने बनाया रिकॉर्ड

धवन को जॉन हेस्टिंग्स ने 27वें ओवर में बोल्ड किया। हेस्टिंग्स ने 58 रन देकर चार विकेट लिये। दोनों ने एमसीजी पर भारत के लिये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी की। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर के नाम था, जिन्होंने जनवरी 1981 में 101 रन की साझेदारी की थी।

105 गेंद में बना कोहली का शतक

भारत का स्कोर 40वें ओवर में दो विकेट पर 207 रन था तब रहाणे ने 15वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 43वें ओवर में 105 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इस साझेदारी को 45वें ओवर में हेस्टिंग्स ने तोड़ा जिनकी कैच पर रहाणे ने डीप में कैच थमाया। कोहली ने भी जॉर्ज बेली को कवर में आसान कैच सौंपा। हेस्टिंग्स ने धोनी (23) को भी आउट किया जिन्होंने डीप में कैच थमाया। मान (8) को जेम्स फॉकनर ने बोल्ड किया।

मैच का ताजा हाल जानने के लिए लाइव स्कोकार्ड पर क्लिक करें-
LIVE SCORE CARD

Trending news