वीडियो संदेश में बोले एबी डिविलियर्स- सच कहूं तो मैं थक चुका हूं
Advertisement

वीडियो संदेश में बोले एबी डिविलियर्स- सच कहूं तो मैं थक चुका हूं

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बुधवार(23 मई) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की.

.(फाइल फोटो)

प्रिटोरिया(दक्षिण अफ्रीका): दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बुधवार(23 मई) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वह अब थक चुके हैं. अपने विशिष्ट और करारे शॉट तथा चपल क्षेत्ररक्षण के कारण दर्शकों के पसंदीदा 34 वर्षीय डिविलियर्स ने अपने ट्विटर पेज पर वीडियो पोस्ट करके इस अहम फैसले की घोषणा की. डिविलियर्स ने कहा, ‘‘ मेरी ऊर्जा खत्म हो चुकी है और मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का समय है. हर चीज का एक दिन अंत होता है. मेरी विदेशों में खेलने की कोई योजना नहीं है और उम्मीद है कि मैं टाइटन्स (उनकी घरेलू टीम) के लिये उपलब्ध रहूंगा. ’’

अपने जमाने के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक डिविलियर्स
अपने जमाने के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीकी की तरफ से 114 टेस्ट , 228 वनडे और 78 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. टेस्ट और वनडे दोनों में उनका औसत 50 से ऊपर रहा. आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से खेलने वाले डिविलियर्स ने कहा , ‘‘ अब समय है कि कोई अन्य जिम्मेदारी संभाले. मेरा अपना समय था और ईमानदारी से कहूं तो मैं थक चुका हूं. यह मुश्किल फैसला है. 

मैंने इस पर बहुत सोच विचार किया और मैं अच्छी क्रिकेट खेलते हुए संन्यास लेना चाहता हूं. ’’ आरसीबी इस सत्र में खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है. डिविलियर्स ने कहा, ‘‘ भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के बाद अब अलविदा कहने का समय है. मेरे लिये यह सही नहीं होगा कि मैं अपनी मर्जी से यह तय करूं कि मुझे दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कहां और कौन से प्रारूप में खेलना है.मेरे हिसाब से या तो आपको हर मैच में खेलना होगा या फिर एक में भी नहीं.’’ 

इनपुट भाषा से भी  

Trending news