कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (44) और डेविड मिलर (30) की तेज पारियों से किंग्स इलेवन पंजाब ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को एक ओवर रहते छह विकेट से शिकस्त दी.बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पुणे सुपरजाइंट्स की टीम बेन स्टोक्स के अर्धशतक से उबरते हुए छह विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाने में सफल रही लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने मैक्सवेल और मिलर की नाबाद पारियों की बदौलत यह लक्ष्य 19 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाकर हासिल कर लिया.
Trending Photos
इंदौर : कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (44) और डेविड मिलर (30) की तेज पारियों से किंग्स इलेवन पंजाब ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को एक ओवर रहते छह विकेट से शिकस्त दी.बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पुणे सुपरजाइंट्स की टीम बेन स्टोक्स के अर्धशतक से उबरते हुए छह विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाने में सफल रही लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने मैक्सवेल और मिलर की नाबाद पारियों की बदौलत यह लक्ष्य 19 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाकर हासिल कर लिया.
IPL 10 : पंजाब के खिलाफ विजयी अभियान जारी रखना चाहेगा पुणे
दोनों में मैक्सवेल ज्यादा आक्रामक थे जिन्होंने अपनी पारी के दौरान 20 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और दो चौके जड़े जबकि मिलर ने 27 गेंद में दो छक्के और एक चौका लगाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 47 गेंद में 79 रन की साझेदारी निभायी.
सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (28) ने अच्छी शुरूआत की कोशिश की, लेकिन तीसरे ही ओवर में मनन वोहरा (14) के पवेलियन लौटने से यह भागीदारी टूट गयी। रिद्धिमान साहा (14) भी ज्यादा देर तक नहीं टिके और तीन ओवर बाद इमरान ताहिर (29 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये. इसी गेंदबाज ने अक्षर पटेल (24) के रूप में दूसरा विकेट झटका. राहुल चाहर को अमला के रूप में एकमात्र विकेट मिला.
इससे पहले पुणे की टीम सलामी बल्लेबाजों के जल्दी पवेलियन लौटने से नौवें ओवर में तीन विकेट पर 49 रन पर थी. फिर स्टोक्स (32 गेंद में 50 रन) ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दिखा दिया कि वह नीलामी में इतने मंहगे खिलाड़ी क्यों रहे थे। उन्हें मनोज तिवारी (23 गेंद में 40 रन) से अच्छा सहयोग मिला.
तिवारी और डेनियल क्रिस्टियन दोनों नाबाद रहे
तिवारी और डेनियल क्रिस्टियन (दोनों नाबाद रहे) ने पारी के अंत में मोहित और संदीप शर्मा की गदों पर जरा भी नरमी नहीं दिखायी तथा अंतिम 12 गेंद में 30 रन जोड़े. संदीप ने इनस्विंगर से मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा, हालांकि पारी के शुरू में इस सलामी बल्लेबाज का यह शाट चयन सवाल उठाने वाला था.
तमिलनाडु के तेज गेंदबाज टी नटराजन का आईपीएल में पदार्पण यादगार रहा, जिन्हें अपना पहला शिकार हासिल करने में दो गेंद लगी. उन्होंने अजिंक्य रहाणे को डीप कवर में कैच आउट कराया.
अब टीम को इस मुश्किल से बाहर निकालने की जिम्मेदारी फार्म में चल रहे कप्तान स्टीवन स्मिथ के उपर थी. वह थोड़ी देर ही क्रीज पर टिके और शाट को गलत टाइम कर डीप स्क्वायर लेग में कैच आउट हो गये.
जल्द ही एक अन्य अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी आउट हो गये और पुणे के 12वें ओवर में 71 रन पर चार विकेट गिर गये.
स्टोक्स फिर तिवारी के साथ क्रीज पर जुड़े, इन दोनों ने प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने के लिये मिलकर 37 गेंद में 61 रन बनाये। इंग्लैंड के स्टोक्स को 14 करोड़ रूपये में खरीदा गया था, उन्होंने अपनी आक्रामक पारी के दौरान तीन छक्के और दो चौके जड़े.
#IPL Match 4 - Here are the Playing XIs for @lionsdenkxip vs. @RPSupergiants pic.twitter.com/pkLnv862t7
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2017
The @RPSupergiants are gearing up for their first away game of the #IPl season #KXIPvRPS #RPS pic.twitter.com/05fdKLzy36
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2017
The @lionsdenkxip are warming up ahead of their season opener #IPL #KXIPvRPS pic.twitter.com/LQnrE8uN9z
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2017
तिवारी भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी तीन चौके और दो छक्के जमाये तथा उनका स्ट्राइक रेट स्टोक्स से बेहतर रहा. क्रिस्टियन ने संदीप की गेंद पर दो चौके जड़े और टीम को 163 रन तक पहुंचाया लेकिन यह स्कोर प्रतिस्पर्धी साबित नहीं हुआ.
टीमें :
पंजाब : ग्लैन मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम अमला, डेविड मिलर, मार्कस स्टोनिस, रिद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, मनन वोहरा, अक्षर पटेल, स्वपनिल सिंह और टी.नटराजन.
पुणे : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मयंक अग्रवाल, महेंद्र सिंह धौनी, मनोज तिवारी, रजत भाटिया, राहुल चहर, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, डेन क्रिस्टियन, इमरान ताहिर और अशोक डिंडा.