Trending Photos
नई दिल्ली : केदार जाधव के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को हराने में कामयाब रही. रॉयल चैलेंजर्स खराब शुरूआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 157 रन बनाने में कामयाब रही. जाधव ने 37 गेंद में पांच छक्कों और पांच चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेली. उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी (16) के साथ चौथे विकेट के लिए 6.2 ओवर में 66 रन जोड़े.
अपनी इस धुआंधार पारी के दौरान कार्लोस ब्रेथवेट के खिलाफ जाधव ने एमएस धोनी का प्रसिद्ध हेलिकॉप्टर शॉट खेलते हुए चौका जड़ा. जाधव के शॉट की चर्चा कॉमेंटेटर के बीच भी हुई. बैंगलोर की पारी के 14वें ओवर में ब्रेथवेट के खिलाफ जाधव ने हेलिकॉप्टर शॉट जड़ा.
जाधव की तूफानी पारी के कारण टि्वटर पर उनकी जमकर तारीफ की गई. यूजर्स ने उन्हें दूसरा वीरेंद्र सहवाग तक बता डाला.
I visited the ongoing renovation work of the Mahakavi Kalidas Natyagraha, Mulund today with Yashwant Jadhav ji and @aadeshbandekar ji
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) April 6, 2017
Kedar jadhav is Next virendar sehwag in #indian cricket team
— Sunil Sinalkar (@SinalkarSunil) April 8, 2017
संकट के समय पहली पारी में जाधव और बिन्नी ने इसके बाद पारी को संवारा. जाधव ने धीमी शुरूआत के बाद आक्रामक तेवर दिखाए. उन्होंने अमित मिश्रा का स्वागत छक्के से करने के बाद इस लेग स्पिनर के अगले ओवर में दो छक्के और दो चौके की मदद से 24 रन बटोरे. आरसीबी के 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए. जाधव ने क्रेग ब्रेथवेट के इस ओवर में भी लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा और फिर अगली गेंद पर दो रन के साथ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.