Trending Photos
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन का दमदार आगाज हो चुका है. ओपनिंग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 35 रनों से हराया. इसमें युवराज सिंह की शानदार पारी का महत्वपूर्ण रोल रहा.
आईपीएल के दौरान क्रिकेटरों को क्रिकेट खेलने के अलावा विज्ञापन में भी काफी काम करना पड़ता है. इसी दौरान किसी ऐड शूट के लिए आशीष नेहरा को थोड़ा डांस भी करना पड़ा.
आशीष नेहरा के ऐड शूट की तैयारी का वीडियो हरभजन सिंह ने शेयर किया है. इस वीडियो में नेहरा का डांस देखकर आपको सनी देओल का डांस याद आ जाएगा. बॉलीवुड में सनी देओल को अच्छा डांसर नहीं माना जाता है. एक वीडियो में नेहरा, युवराज सिंह के साथ नजर आ रहे हैं.
इस ऐड में युवराज और आशीष नेहरा के साथ शिखर धवन भी हैं. शिखर धवन ने अपने डांस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इसका कैप्शन लिखा- नाच बसंती नाच, जब तक तेरे पैर चलेंगें तब तक इनकी सांसें #गब्बर
युवी जहां आसानी से डांस करते नजर आए तो वहीं नेहरा और धवन को डांस सीखने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.