मोहम्मद शमी के क्रिकेट करियर पर एक और आंच, BCCI के बाद IPL से भी मिला झटका
Advertisement
trendingNow1379399

मोहम्मद शमी के क्रिकेट करियर पर एक और आंच, BCCI के बाद IPL से भी मिला झटका

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने इस तेज गेंदबाज पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

आईपीएल से पहले शमी मामले की समीक्षा कर रहा है डेयरडेविल्स (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहले ही उनका केंद्रीय अनुबंध रोक चुका है, क्योंकि पुलिस घरेलू हिंसा के आरोपों की अपनी जांच जल्द शुरू कर सकती है. अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) में शमी को खरीदने वाली फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स भी मोहम्मद शमी के मामले की समीक्षा कर रही है. अगर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच का यह विवाद जल्दी ही नहीं सुलझता तो शमी का आईपीएल में खेलना संदिग्ध हो सकता है. बता दें कि दिल्ली ने नीलामी में मोहम्मद शमी को 3 करोड़ रुपए में खरीदा था. 

  1. दिल्ली डेयरडेविल्स ने शमी को 3 करोड़ में खरीदा है
  2. शमी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
  3. मोहम्मद शमी ने सभी आरोपों से किया इंकार

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स मोहम्मद शमी से जुड़े विवाद पर करीबी नजर रखे हुए है तथा उसके शीर्ष अधिकारी इस मामले में जल्द ही बीसीसीआई अधिकारियों से मिल सकते हैं. 

बता दें कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने इस तेज गेंदबाज पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. डेयरडेविल्स अब बीसीसीआई से कानूनी सलाह का इंतजार कर रही है कि उसे बंगाल के इस तेज गेंदबाज को शिविर में भाग लेने की अनुमति देनी चाहिए या नहीं. शिविर इस महीने के आखिर में शुरू होगा. 

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर फोड़ा 'ऑडियो क्लिप बम', पढ़ें- क्या हुई बातचीत

फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘डेयरडेविल्स प्रबंधन इस मामले में एकतरफा फैसला नहीं कर सकता है. आईपीएल में खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का त्रिस्तरीय अनुबंध होता है जिसमें बीसीसीआई, फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी शामिल होता है. हम इस संवेदनशील स्थिति से अवगत हैं और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से बात कर रहे हैं.’’ 

मोहम्मद शमी पर बीवी का नया आरोप, मुझे मारकर जंगल में दफनाने की थी तैयारी 

गौरतलब है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ अपनी पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि शमी (27) की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और विवाहेतर संबंध रखने की शिकायत दर्ज कराई है. जाधवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, शमी और चार अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास, रेप, आपराधिक धमकी एवं जहर के जरिए चोट पहुंचाने के प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं.

दिल्ली डेयरडेविल्स की पूरी टीम
पृथ्वी शॉ (1.20 करोड़), अभिषेक शर्मा (55 लाख), मनजोत कालरा (20 लाख), कॉलिन मुनरो (1.90 करोड़), ट्रेंट बोल्ट (2.20 करोड़), गौतम गंभीर (2.80 करोड़), जेसन रॉय (1.50 करोड़), अमित मिश्रा (4 करोड़), शाहबाज नदीम (3.20 करोड़), नमन ओझा (1.40 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (9 करोड़), हर्शल पटेल (20 लाख), राहुल तेवतिया (3 करोड़), जयंत यादव (50 लाख), विजय शंकर (3.20 करोड़), मोहम्मद शमी (3 करोड़), डेनियल क्रिश्चियन (1.50 करोड़), गुरकीरत सिंह (75 लाख), कगिसो रबाडा  (4.20 करोड़), आवेश खान (70 लाख), सयन घोष (20 लाख), संदीप लामिछाने (20 लाख), क्रिस मॉरिस (11 करोड़), श्रेयस अय्यर (7 करोड़), ऋषभ पंत (15 करोड़)

(भाषा इनपुट के साथ)

Trending news