IPL में 'घाट-घाट' का पानी पी चुका यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, अब जुड़ा इस टीम से
Advertisement
trendingNow1368724

IPL में 'घाट-घाट' का पानी पी चुका यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, अब जुड़ा इस टीम से

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरोन फिंच आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो सात अलग-अलग फ्रैंचाइजी के लिए खेले हैं.

 6 टीमों का सफर तय कर अब इस टीम से जुड़ा यह ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज (PIC : PTI)

 

  1. 7 अलग-अलग टीमों से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने एरोन फिंच
  2. एरोन फिंच को आईपीएल नीलामी 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा
  3. एरोन फिंच ने अपना आईपीएल सफर राजस्थान रॉयल्स के साथ शुरू किया था

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरोन फिंच आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो सात अलग-अलग फ्रैंचाइजी के लिए खेले हैं. 31 वर्षीय फिंच की आईपीएल यात्रा 2010 में राजस्थान रॉयल्स के साथ शुरू हुई, लेकिन केवल एक मैच खेलने के बाद ही फिंच अगले दो सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले. यहां भी फिंच को केवल 8 मैच खेलने का मौका मिला. 2013 के संस्करण में उन्हें पुणे वारियर्स ने खरीद लिया. इस संस्करण में फिंच अपनी कुछ छाप छोड़ पाए. उनकी टीम टूर्नामेंट में नीचे से दूसरे नंबर पर रही. हालांकि, फिंच ने 14 मैचों में शानदार 456 रन बनाए. अंतिम चरणों में वही टीम के कप्तान भी रहे. 

इसके बाद फिंच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में चले गए. उन्हें मोटी रकम में खरीदा गया, लेकिन उनका प्रदर्शन 2013 जैसा नहीं रहा. 2014 में फिंच ने 13 मैच खेलते हुए 309 रन बनाए. एक मैच में उन्होंने 53 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली जो अब तक आईपीएल का उनका सर्वाधिक स्कोर है. 

IPL Auction 2018 : युवराज को फिर से पाकर प्रीति ऐसे उछलीं, जैसे सारा जहां मिल गया

2015 में फिंच मुंबई इंडियंस में चले गए, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मैच में चोटिल होने की वजह से उनका यह सीजन समाप्त हो गया. 2016 के आईपीएल ऑक्शन में उन्हें गुजरात लॉयन्स ने खरीदा. इस सीजन में फिंच ने 13 मैचों में 393 रन बनाए. उनका औसत 39.30 का रहा. उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए. 

दादा थे आजाद हिंद फौज में, तंगहाली के बाद अब ये क्रिकेटर बना करोड़पति

2017 में भी वह गुजरात लॉयन्स की टीम में रहे और इस बार फिर से फिंच किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में आ गए हैं. पंजाब ने उन्हें 6.2 करोड़ में खरीदा है. फिंच के साथ केएल राहुल, करुण नायर, युवराज सिंह और डेविड मिलर जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. देखना होगा कि इस बार नयी टीम के साथ फिंच कैसा परफॉर्म कर पाते हैं. 

एरोन फिंच की आईपीएल की अब तक की यात्रा

2010- राजस्थान रॉयल्स

2011-12- दिल्ली डेयर डेविल्स

2013- पुणे वारियर्स

2014- सनराइजर्स हैदराबाद

2015- मुंबई इंडियंस

2016-17- गुजरात लॉयन्स

2018- किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (11 करोड़ रुपए), रविचंद्रन अश्विन (7.60 करोड़ रुपए), आरोन फिंच (6.20 करोड़ रुपए), मार्कस स्टोइनिस (6.20 करोड़ रुपए), करुण नायर (5.60 करोड़ रुपए), अंकित सिंह राजपूत (3 रुपए) करोड़ रुपए), डेविड मिलर (3 करोड़ रुपए), युवराज सिंह (2 करोड़ रुपए), मयंक अग्रवाल (1 करोड़ रुपए), बेन द्वॉरश्विस (1.40 करोड़ रुपए), अक्षदीप नाथ (1 करो़ड़ रुपए), एंड्रयू टाय (7.20 करोड़ रुपए), बरिंदर सरां (2.20 करोड़ रुपए), मुजीब जादरान (4 करोड़ रुपए), मोहित शर्मा (2.40 करोड़ रुपए), मनोज तिवारी (1 करोड़ रुपए). 

Trending news