नीलामी के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब ने एक ऐसे खिलाड़ी को भी खरीदा है, जिनकी तुलना भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली से की जाती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल-2018 की नीलामी खत्म हो चुकी है. भारत के युवा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें यहां रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा. उनादकट को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), किंग्स इलेवन पंजाब (केएक्सआईपी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से कड़ी टक्कर मिली. मनीष पांडे और लोकेश राहुल शनिवार को हुई नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी थे. दोनों को 11 करोड़ रुपए में खरीदा गया था. पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद जबकि राहुल को पंजाब ने खरीदा. इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें 12.5 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
नीलामी के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब ने कई बार अपने फैसलों से सभी को चौंकाया. पहले दिन न बिकने वाले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को दूसरे दिन दूसरे चरण की नीलामी में भी किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की विशेष मांग पर उनकी तीसरी बार नीलामी हुई और दो करोड़ की आधार कीमत पर उन्हें प्रीति जिंटा ने खरीद लिया. किंग्स इलेवन पंजाब के इस फैसले का सभी ने जोरदार तालियों से स्वागत किया.
नीलामी के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब ने एक ऐसे खिलाड़ी को भी खरीदा है, जिनकी तुलना भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली से की जाती है. यह तुलना खेल को लेकर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के स्टाइल और लुक्स को लेकर होती है.
इस खिलाड़ी का नाम है- मयंक डागर. मयंक हिमाचल प्रदेश की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं. भले ही क्रिकेट की दुनिया में मयंक ने ज्यादा नाम नहीं कमाया है, लेकिन गुड लुक्स, स्टाइल और फिटनेस को लेकर मयंक की तुलना विराट कोहली से जरूर की जाती है. मयंक डागर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख रुपए में खरीदा है.
विराट कोहली से उलट मयंक डागर एक स्पिन गेंदबाद हैं. हालांकि, वह बल्लेबाजी भी करते हैं. 21 साल के मयंक वर्ल्ड कप 2016 में पहली बार चर्चा में आए थे. मंयक डागर सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. अगर आप उनका इंस्टाग्राम देखेंगे तो फिटनेस के आप भी कायल हो जाएंगे.
मयंक डागर लुक्स, स्टाइल और फिटनेस के मामले में विराट कोहली को पूरी टक्कर देते हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल मैच में भारतीय टीम पांच विकेट से भले ही हार गई थी, लेकिन मैच के हीरो स्पिनर मयंक डागर ही रहे थे. मयंक ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए एक समय 146 के मामूली टारगेट को डिफेंड कर रही टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई थी.
हिमाचल प्रदेश के क्रिकेटर मयंक डागर पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिश्तेदार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि, मयंक, सहवाग के भांजे हैं. मयंक की मां और सहवाग कजिन हैं. मयंक सहवाग के फैन भी हैं.
मयंक डागर के लिए लड़कियों में भी काफी क्रेज है. लड़कियां उनके लुक्स की तुलना बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन से करती हैं. इसका खुलासा खुद मयंक ने एक इंटरव्यू में किया था. मयंक के मुताबिक, ‘लड़कियां कहती हैं कि मैं वरुण धवन जैसा दिखता हूं. मुझे उनसे (लड़कियों से) काफी अटेंशन मिलता है.’
मयंक को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 में सिर्फ तीन मैचों में खेलने का मौका मिला था. उन्होंने 8 विकेट झटके. फाइनल मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था.
दिल्ली में पैदा हुए मयंक डागर ने शिमला के बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की है. मयंक अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सीरियस हैं. वह अक्सर अपने वर्कआउट के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
मयंक डागर एक गेंदबाज हैं और वह अपनी अच्छी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाना चाहते हैं. मयंक की फैन फॉलोइंग में काफी लड़कियां भी हैं. वह मयंक की तस्वीरों पर काफी इंट्रस्टिंग कमेंट किया करती हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदे ये खिलाड़ी:
लोकेश राहुल (11 करोड़ रुपए), रविचंद्रन अश्विन (7.60 करोड़ रुपए), एरोन फिंच (6.20 करोड़ रुपए), मार्कस स्टोइनिस (6.20 करोड़ रुपए), करुण नायर (5.60 करोड़ रुपए), अंकित सिंह राजपूत (3 रुपए) करोड़ रुपए), डेविड मिलर (3 करोड़ रुपए), युवराज सिंह (2 करोड़ रुपए), मयंक अग्रवाल (1 करोड़ रुपए), बेन द्वॉरश्विस (1.40 करोड़ रुपए), अक्षदीप नाथ (1 करो़ड़ रुपए), एंड्रयू टाय (7.20 करोड़ रुपए), बरिंदर सरां (2.20 करोड़ रुपए), मुजीब जादरान (4 करोड़ रुपए), मोहित शर्मा (2.40 करोड़ रुपए), मनोज तिवारी (1 करोड़ रुपए), मंजूर डार (20 लाख रुपए), क्रिस गेल (2 करोड़ रुपए), मयंक डागर (20 लाख रुपए) प्रदीप साहु (20 लाख रुपए).