तीन बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस ने टिकटों की बिक्री शुरू की
Advertisement
trendingNow1381101

तीन बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस ने टिकटों की बिक्री शुरू की

मुंबई इंडियंस ने सात अप्रैल से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के लिये टिकटों की आनलाइन बिक्री शुरू कर दी है. पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को हराकर खिताब जीतने वाली मुंबई टीम अपने अभियान का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी. 

आईपीएल 2018 का पहला मैच मुंबई में मुंबई इंडियन्स के बीच खेला जाएगा. (फाइल फोटो)

मुंबई : गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने सात अप्रैल से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के लिये टिकटों की आनलाइन बिक्री शुरू कर दी है. पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को हराकर खिताब जीतने वाली मुंबई टीम अपने अभियान का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी जो दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद आईपीएल में लौट रही है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा होंगे जबकि चेन्नई की कप्तानी  महेंद्रसिंह धोनी करेंगे.

  1. तीन बार आईपीएल जीत चुकी है मुंबई इंडियन्स
  2. सात अप्रैल को पहला मैच होगा मुंबई और चेन्नई के बीच
  3. छह अप्रैल को मुंबई में ही होगा आईपीएल का उद्घाटन समारोह

टिकट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट मुंबई इंडियंस डाट काम से खरीदे जा सकते हैं. टिकटों की दर 800 से 8000 रूपये तक है. दर्शक 14 अप्रैल को छोड़कर सारे मैचों की टिकट खरीद सकते हैं क्योंकि 14 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच के टिकट वंचित बच्चों के लिये आरक्षित है.

गौरतलब है कि मुंबई में क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मुकाबला सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. बीसीसीआई के मुताबिक दुनिया की सबसे संपन्न और सफल लीग के मुकाबले 27 मई तक 51 दिनों तक नौ आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे. 

क्या विनोद राय की नाराजगी है BCCI पदाधिकारियों के अधिकार छिनने की वजह

इसके अलावा इस बार आईपीएल के उदघाटन समारोह छह अप्रैल को मुंबई में होगा जिसे भव्य और यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है. आईपीएल उदघाटन समारोह में इस साल बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सितारे भी चमक बिखेरेंगे 

इस साल आईपीएल नीलामी में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (krunal pandya) की बोली 8.80 करोड़ रुपए तक गई. हालांकि मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने आरटीएम का यूज कर इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में बनाए रखने में सफल रहीं. हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खुलकर बोली लगाए. जब बोली 8.80 लाख रुपए तक पहुंच गई तो मुंबई इंडियंस ने आरटीएम का प्रयोग कर इसी कीमत पर इस क्रिेकेटर को रोक लिया.

निडास ट्रॉफी: लड़ाई-झगड़ा, नागिन डांस, रोमांच का कॉकटेल रहा श्रीलंका-बांग्लादेश मैच

गौरतलब है कि मुंबई इंडियन्स ने 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल जीता है. वह एकमात्र ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा तीन बार आईपीएल टूर्नामेंट जीता है. इसके अलावा वह एक बार रनर अप भी रही है जब 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स से हारी थी.

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, किरोन पोलार्ड, पैट कमिंस, सूर्यकुमार यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, एविन लेविस, बेन कटिंग,राहुल चाहर, प्रदीप सांगवान, जेसन बेहरनडॉर्फ, जेपी डुमिनी, सौरभ तिवारी, तजिंदर सिंह, अकिला धनंजय, निधीश दिनेशन, आदित्य तरे, सिद्धेश लाड, मयंक मार्कंडेय, शरद लुम्बा, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान. 

(इनपुट भाषा)

Trending news