WTC Final 2023: टीम इंडिया की नहीं थम रही मुश्किलें, WTC फाइनल से पहले ये घातक खिलाड़ी होगा बाहर!
Advertisement
trendingNow11703848

WTC Final 2023: टीम इंडिया की नहीं थम रही मुश्किलें, WTC फाइनल से पहले ये घातक खिलाड़ी होगा बाहर!

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लग सकता है. टीम का एक घातक खिलाड़ी इस बड़े मुकाबले से बाहर हो सकता है.

WTC Final 2023: टीम इंडिया की नहीं थम रही मुश्किलें, WTC फाइनल से पहले ये घातक खिलाड़ी होगा बाहर!

Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमों टीमों के स्क्वॉड का ऐलान भी हो चुका है. इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. स्क्वॉड का हिस्सा एक घातक गेंदबाज चोटिल हो गया है. 

ये घातक गेंदबाज होगा बाहर!

राजस्थान रॉयल्स के लिए मौजूदा सीजन में खेल रहे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोटिल होने के चलते पंजाब के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेल पाए. टॉस के वक्त संजू ने कहा कि अश्विन पीठ में ऐंठन के चलते इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में भारतीय टीम के लिए भी एक टेंशन वाली बात है. 7 जून से होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल 2023 तक वह फिट नहीं हुए, तो वह भी बाकी चोटिल खिलाड़ियों की तरह ही बाहर बैठ सकते हैं.

चोटिल खिलाड़ियों की लंबी है लिस्ट

बता दें कि हाल ही में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए आईपीएल 2023 में कप्तानी कर रहे केएल राहुल भी चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं. इससे पहले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी चोट के चलते टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन पाए थे. जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत पिछले काफी लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में आर अश्विन का चोटिल होना टीम के लिए परेशानी का सबब जरूर है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), डेविड वॉर्नर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्क हैरिस, जोस हेजलुवड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्माान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क.

Trending news