अंडरटेकर के भाई केन ने WWE में 11 महीने के बाद वापसी की.
Trending Photos
नई दिल्ली : मशहूर डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर और अंडरटेकर के भाई केन ने WWE में 11 महीने के बाद वापसी की. केन की इस अचानक वापसी ने सभी को चौंका दिया. स्टील केज मैच हो रहा था. मैच में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक दूसरे से फाइट कर रहे थे कि तभी पूरे एरीना में लाल लाइट्स जगमगाने लगी और रिंग के नीचे से केन निकले. केन ने आकर रोमन रेंस को चोकस्लैम और टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर दिया. इस मैच के बाद अंडरटेकर की वापसी की भी अटकलें लगाई जा रही थी, जिन पर अब विराट लग चुका है. संन्यास ले चुके 'डैडमैन' ने साफ कर दिया कि उनकी अब कोई दिलचस्पी नहीं है.
VIDEO: अंडरटेकर के करियर के यादगार पल, केन को खींच लिया था रिंग के अंदर
केन की अब वापसी हो चुकी है. केन अब शील्ड के खिलाफ TLC पीपीवी में होने वाले 5 ऑन 3 हैंडीकैप मैच में हील के रूप में काम करने वाले हैं. बता दें कि सुपरस्टार केन ने 16 अक्टूबर को रॉ में दस्तक दी है. जब रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का स्टील केज मैच हो रहा था, लेकिन तभी वहां अचानक रिंग के अंदर से केन निकल कर आए और रोमन रेंस पर अटैक कर दिया, जिसके बाद मिज की टीम में केन को भी शामिल किया गया.
VIDEO : आप भी देख लीजिए रेसलिंग रिंग में 'डैडमैन' की आखिरी एंट्री
WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक, केन ने रोमन रेंस ने द अंडरटेकर की हार का बदला लेने के लिए रिंग में वापसी की है. बता दें कि इसी साल अप्रैल में रोमन रेंस से हारने के बाद अंडरटेकर ने रैसलमेनिया को अलविदा कह दिया था. उनके संन्यास के बाद कहा जा रहा था कि, डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में एक युग का अंत हो गया.
केन की वापसी के बाद से WWE की दुनिया में 'डैडमैन' के नाम से मशहूर द अंडरटेकर की रिंग में वापसी को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं. अंडरटेकर की वापसी को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी चाहती है कि वो अपना लास्ट मैच सर्वाइवर सीरीज इवेंट में ही खेले और अपने करियर को खत्म करे जिस पीपीवी से उन्होंने 1990 के वक्त में शुरु किया गया था.
बता दें कि रैसलमेनिया33 में रोमन रेंस के हाथों हार के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई के लीजेंड अंडरटेकर ने रैसलिंग रिंग को अलविदा कह दिया था. अंडरटेकर ने पिछले 27 सालों में डब्लयूडब्ल्यू की दुनिया और अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है. अंडरटेकर ने अपने करियर के दौरान काफी बड़े मैच लड़े और जीते. अंडरटेकर की रिंग में एंट्री करने का अंदाज काफी निराला है, जब भी उनका म्यूजिक बजता है पूरे एरीना में अंधेरा हो जाता है और धूए के बीच वो रिंग में धीरे-2 एंट्री करते हैं.