हाई स्कूल में कबड्डी की खिलाड़ी रहीं, कविता ने रिंग स्किल अपने कोच और गुरु पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन 'दि ग्रेट खली' (दलीप सिंह राणा) से सीखे.
Trending Photos
नई दिल्ली : वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) ने हाल ही में अपने शानदार इतिहास में पहली बार किसी भारतीय महिला पहलवान को अनुबंधित किया है. कविता देवी, (जो डब्ल्यूडब्ल्यूई के मा यंग टूर्नामेंट का हिस्सा रहीं) ने डब्ल्यूडब्ल्यू ई का डेवलपमेंटल कॉन्ट्रेक्ट हासिल करके इतिहास रच दिया है. वह ऐसा करने वाली भारत से पहली महिला पहलवान हैं. राजधानी दिल्ली में इसकी घोषणा डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन जिंदर महल ने अपनी भारत यात्रा के दौरान की.
WWE रिंग में लड़ने वाली कविता देवी के वीडियो ने यूट्यूब पर मचाई धूम
बता दें कि कविता देवी ने 2016 में दक्षिण एशियाई गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया और गोल्ड मेडल जीता. कविता पहली ऐसी भारतीय महिला पहलवान थीं, जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में शामिल होने का सौभाग्य पाया था, जब उन्होंने मा यंग क्लासिक टूर्नामेंट में भाग लिया था. हाई स्कूल में कबड्डी की खिलाड़ी रहीं, कविता ने रिंग स्किल अपने कोच और गुरु पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन 'दि ग्रेट खली' (दलीप सिंह राणा) से सीखे.
ग्रेट खली की शिष्या को रिंग में धूल चटाने वाली पंजाबी लेडी कौन है?
ओरलांडो, फ्लोरिडा में जनवरी से वह डब्ल्यूडब्ल्यूई परफॉर्मेंस सेंटर में अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगी. कविता देवी ने कहा, 'डब्ल्यूडब्ल्यूई में पहली भारती महिला के रूप में शामिल होना गर्व की बात है'. उन्होंने कहा, 'मा यंग क्लासिक टूर्नामेंट में उन्हें विश्व स्तरीय महिला पहलवानों के साथ अच्छे अनुभव हुए थे, लेकिन अब मैं डब्ल्यूडब्ल्यूई की महिला चैंपियनशिप में शामिल होकर अपने सपने को साकार कर सकती हूं.'
आधुनिक युग के महाराजा जिंदर महल ने कविता देवी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'मैं कविता देवी का डब्ल्यूडब्ल्यूई में स्वागत करता हूं. अब उनके पास यह मौका है कि वे भारत की पहली महिला डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपर स्टार बन सकती हैं. वह भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा साबित हो सकती हैं. मैं उनकी सफलता के लिए कामना करता हूं.'
जब क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दोगुने वजन के पहलवान को किया चित !- देखें VIDEO
जोर्डन की शादिया सिजो पहली अरबी महिला हैं जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई डेवलपमेंट अनुबंध हासिल किया है. डब्ल्यूडब्ल्यूई के वाइस प्रेजिडेंट पॉल ने इस मौके पर कहा, कविता और शादिया के डब्ल्यूडब्ल्यूई में शामिल होने से नयी प्रतिभाओं को मौका देने का अवसर मिलेगा. हमें विश्वास है कि कविता और शादिया डब्ल्यूडब्ल्यूई के भविष्य के सुपरस्टार तैयार करने में मदद करेंगी.