Trending Photos
नई दिल्ली: कश्मीर की रहने वाली 17 साल की लड़की इकरा रसूल कश्मीर में क्रिकेट की सनसनी बनकर उभरी हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के चाहने वालों में इस कश्मीरी लड़की का नाम तेजी से मीडिया जगत में छा रहा है.
विराट के खेल की दीवानी ये लड़की खुद क्रिकेट खेलती है. कोहली के प्रति उसकी दीवानगी इस हद तक है कि उसने कोहली को 4 खत भी लिखे हैं, ये और बात है कि वो सारे खत, कोहली को मिले नहीं हैं.
और पढ़ें: क्रिकेट दिग्गजों को नागवार गुजरा विराट कोहली का बयान, सचिन से सीख लेने की सलाह
इकरा रसूल बारामुला की रहने वाली हैं और कश्मीरी लड़कों के ही साथ क्रिकेट खेलती हैं. बारामूला में लोग उन्हें 'सुपर गर्ल' भी कहते हैं क्योंकि वो अब तक ब्वॉयज टीम में खेलकर मेडल्स जीत रही है.
इकरा हिजाब पहनकर खेलती है क्रिकेट
हिजाब पहनकर क्रिकेट वाली इस लड़की के पिता खेलनी पड़ती है. इकरा के पिता एक बेकरी चलाते हैं. उनका मानना है कि इकरा अबतक ब्वॉयज टीम में खेलकर मेडल्स जीत रही हैं. उन्हें जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से मौका दिया जाना चाहिए जिससे वे अपने देश का नाम रोशन कर सकें.इकरा का बस यही सपना है कि वे एक दिन टीम इंडिया से खेलकर देश का नाम रोशन करें और कप्तान विराट कोहली से मुलाकात करें.
ये भी पढ़ें: फूटा विराट कोहली का 'गुस्सा', बोले 'अनुष्का शर्मा का मजाक मत उड़ाओ', पढ़ें पूरा लेटर
इकरा बताती हैं, 'मैं बचपन से ही क्रिकेट खेलना चाहती थी, लेकिन यह ये मेरे लिए जुनून बन चुका है.' क्यों, यह पूछने पर इस 17 साल की लड़की ने कहा कि यह मुझे सम्मान और नाम देगा. इससे ज्यादा आप क्या चाहते हैं? मैं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना चाहती हूं.
इकरा आतंकवाद से प्रभावित सोपोर के दूरदराज के इलाके दांगीवाचा से हैं. यह क्षेत्र उत्तरी कश्मीर में आता है. इकरा ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बैटिंग करते देखकर इस कला में महारत हासिल की.क्रिकेट में महारत के कारण लड़कियां ही नहीं, लड़के भी उन्हें अपनी टीम को हिस्सा बनाना चाहते हैं.
इकरा को गांव और परिवार के लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं
छह भाई-बहनों में सबसे छोटी इकरा के लिए जिंदगी आसान नहीं रही है. क्रिकेट खेलने के लिए इकरा को अपने गांव और परिवार के लोगों के ही ताने सुनने पड़ते थे. इस कारण वह अपने क्रिकेट के साजोसामान को छुपाकर रखती थी.
ऑलराउंडर की हैसियत से खेलने वाली इकरा की आंखों में एक सपना है. वे इंटरनेशनल स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं. इकरा जानती है कि इसकी राह आसान नहीं है और इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन के साथ-साथ समर्थन-मदद की भी जरूरत होगी.