CWG 2018 : मीराबाई चानू ने नया रिकॉर्ड बनाकर दिलाया भारत को पहला गोल्ड
Advertisement
trendingNow1387319

CWG 2018 : मीराबाई चानू ने नया रिकॉर्ड बनाकर दिलाया भारत को पहला गोल्ड

196 किलोग्राम का भार उठाकर उन्होंने नया कॉमनवेल्थ गेम्स निकॉर्ड बना दिया.

48 किलो भार वाले वर्ग में भारत को गोल्ड, मलेशिया को सिल्वर और श्रीलंका को कांस्य पदक मिला. फोटो : पीटीआई

नई दिल्ली : गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया) : भारत की स्टार भारोत्तोलन महिला खिलाड़ी मीराबाई चानू ने गुरुवार को 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. मणिपुर की चानू ने इस स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया और अपने प्रतिद्वंद्वियों को आस-पास भी नहीं भटकने दिया. चानू ने एक साथ राष्ट्रमंडल खेलों का रिकार्ड और गेम रिकार्ड अपने नाम किए.

  1. 48 किलो वर्ग में देश को दिलाया गोल्ड मैडल
  2. 196 किलो भार उठाकर रचा नया रिकॉर्ड
  3. मलेशिया दूसरे और श्रीलंकाई खिलाड़ी तीसरे नंबर पर रहीं

चानू ने स्नैच में 86 का स्कोर किया और क्लीन एंड जर्क में 110 स्कोर करते हुए कुल 196 स्कोर के साथ स्वर्ण अपने नाम किया. स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों में चानू का यह व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने साथ ही दोनों में राष्ट्रमंडल खेल का रिकार्ड भी अपने नाम किया है. स्पर्धा का रजत पदक मौरिशस की मैरी हैनित्रा के नाम रहा. दूसरे नंबर पर मलेशिया की खिलाड़ी रहीं. श्रीलंकाई खिलाड़ी दिनुशा गोम्स तीसरे नंबर पर रहीं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. मेडल टेली में अब भारत एक गोल्ड और एक रजत के साथ पहले नंबर पर आ गया है.

चानू ने स्नैच में 86 का स्कोर किया और क्लीन एंड जर्क में 110 स्कोर करते हुए कुल 196 स्कोर के साथ स्वर्ण अपने नाम किया. स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों में चानू का यह व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने साथ ही दोनों में राष्ट्रमंडल खेल का रिकार्ड भी अपने नाम किया है. स्पर्धा का रजत पदक मॉरीशस की मैरी हैनित्रा के नाम रहा, जिन्होंने कुल 170 किलोग्राम भार उठाया जबकि श्रीलंका की दिनुशा गोमेज 155 किलोग्राम भार उठा कर कांस्य जीतने में सफल रहीं.

चानू ने शानदार शुरुआत की और पहले प्रयास में 80 किलोग्राम का भार उठाया. इसके बाद उन्होंने 84 किलोग्राम और 86 किलोग्राम भार उठा कर अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल किया.

ब्रेक में चानू, मैरी पर 10 किलोग्राम की बढ़त के साथ गईं. क्लीन एंड जर्क में भारतीय खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत की पहले प्रयास में 103 किलोग्राम का भार उठाया. इसके बाद उन्होंने 107 किलोग्राम का भार उठाने में सफलता हासिल की. आखिरी प्रयास में 110 किलोग्राम का भार उठाते हुए चानू ने भारत की झोली में स्वर्ण डाला. 110 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क में चानू का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

इसके साथ ही मीराबाई चानू को मिलने वाली बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. मेरीकॉम ने उन्हें गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई दी है. इससे पहले, गुरुवार को ही भारोत्तोलान में ही गुरुराज ने इन खेलों का पहला पदक दिलाया था. वह पुरुषों की 56 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में रजत जीतने में सफल रहे थे.

Trending news